बिहार में दोपहर एक बजे तक 47.62 फीसदी मतदान, किशनगंज 51.86 प्रतिशत के साथ अव्वल
बिहार में दोपहर एक बजे तक 47.62 फीसदी मतदान, किशनगंज 51.86 प्रतिशत के साथ अव्वल
( तस्वीरों सहित )
पटना, 11 नवंबर (भाषा) बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार दोपहर एक बजे तक 47.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
जिलावार आंकड़ों के अनुसार, किशनगंज में सर्वाधिक 51.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि गयाजी में 50.95 प्रतिशत और जमुई में 50.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुल मिला कर गयाजी और जमुई क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं सबसे कम मतदान मधुबनी में 43.39 प्रतिशत, नवादा में 43.45 प्रतिशत और भागलपुर में 45.09 प्रतिशत में हुआ।
अन्य जिलों में से पश्चिम चंपारण में 48.91 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 48.01 प्रतिशत, शिवहर में 48.23 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 45.28 प्रतिशत, सुपौल में 48.22 प्रतिशत, कैमूर में 49.89 प्रतिशत, रोहतास में 45.19 प्रतिशत, अरवल में 47.11 प्रतिशत, जहानाबाद में 46.07 प्रतिशत, औरंगाबाद में 49.45 प्रतिशत, पूर्णिया में 49.63 प्रतिशत, कटिहार में 48.50 प्रतिशत, बांका में 50.07 प्रतिशत, कैमूर में 49.89 प्रतिशत, रोहतास में 45.19 प्रतिशत, अरवल में 47.11 प्रतिशत, जहानाबाद में 46.07 प्रतिशत, औरंगाबाद में 49.45 प्रतिशत और जमुई में 50.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। इस चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के कई मंत्रियों और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रमुख नेताओं की साख दांव पर है।
भाषा कैलाश मनीषा
मनीषा

Facebook



