बिहार: जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग में शिक्षक की मौत
बिहार: जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग में शिक्षक की मौत
रोहतास, एक दिसंबर (भाषा) बिहार के रोहतास जिले में रविवार देर रात एक विवाह समारोह के दौरान जयमाला के समय हुई हर्ष फायरिंग में एक शिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुआ गांव में हुई इस घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान नंदन कुमार सिंह (45) के रूप में हुई है, जो बक्सर जिले के इटाढ़ी थानाक्षेत्र के चिहुल्लर गांव का रहने वाला था।
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है और घटना में प्रयुक्त हथियार और बाइक भी जब्त कर ली गयी है।
रोहतास के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रौशन कुमार ने बताया कि घटना रविवार की रात लगभग एक बजे हुई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
अधिकारी ने बताया कि नंदन कुमार सिंह पेशे से शिक्षक थे और बक्सर जिले में पदस्थापित थे।
पुलिस ने बताया कि नंदन अपनी ममेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए थनुआ गांव आए थे।
पुलिस के मुताबिक, मृतक के छोटे भाई चंदन कुमार सिंह के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
अधिकारी ने बताया कि थनुआ गांव के रोहित कुमार, प्रभात कुमार और कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अन्य तीन लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
भाषा कैलाश जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



