बिहार: तीन माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया
बिहार: तीन माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया
पटना, 28 दिसंबर (भाषा) मुंगेर जिले में रविवार को बिहार के डीजीपी विनय कुमार के समक्ष तीन माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से दो पर तीन-तीन लाख रुपये का इनाम था। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
इसमें कहा गया है कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के जोनल कमांडर नारायण कोड़ा और सब-जोनल कमांडर बहादुर कोड़ा (दोनों पर कुल छह लाख रुपये का इनाम था) और एक अन्य माओवादी विनोद उर्फ बिनो कोड़ा ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, माओवादियों ने ‘दो 5.56 मिमी इंसास राइफल, चार एसएलआर राइफल, 503 कारतूस, बम डेटोनेटर और अन्य सामान’ सौंपे।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप

Facebook



