बिहार:पटना में शराब माफिया के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल, पांच लोग पकड़े गये

बिहार:पटना में शराब माफिया के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल, पांच लोग पकड़े गये

बिहार:पटना में शराब माफिया के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल, पांच लोग पकड़े गये
Modified Date: March 8, 2025 / 10:28 pm IST
Published Date: March 8, 2025 10:28 pm IST

पटना, आठ मार्च (मार्च) पटना के रानीतालाब इलाके में शनिवार को अवैध शराब की बिक्री और निर्माण में कथित रूप से शामिल तस्करों के समर्थकों के हमले में कम से कम तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना रानीतालाब थाना क्षेत्र के राघोपुर मुसहरी इलाके में हुई और इस सिलसिले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

रानीतालाब के थानाप्रभारी प्रमोद कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘यह झड़प तब हुई जब पुलिस राघोपुर मुसहरी इलाके में चल रही अवैध शराब निर्माण और बिक्री गतिविधियों पर छापे मार रही थी। अचानक, अज्ञात व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और पथराव करना शुरू कर दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने दो पुलिस वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि तत्काल अतिरिक्त पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

उन्होंने कहा, ‘‘ तीनों घायल पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर है।’’

थानाप्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी ।

उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’’

अप्रैल 2016 में नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

भाषा राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में