Car Fire Viral Video: आग का गोला बनी हाइवे पर चलती कार, 4 लोगों ने कूदकर बचाई जान, वीडियो देख आपको भी लगेगा झटका
Car Fire Viral Video: रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर चलती कार में आग लग गई। इस हादसे में कार सवार 4 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
Car Fire Viral Video/Image Credit: IBC24 X Handle
- रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर चलती कार में आग लग गई।
- इस हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
- इस हादसे में कार सवार 4 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
Car Fire Viral Video: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गाड़ियों में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में राजधानी रायपुर में एक चलती गाड़ी में आग लग गई थी। इस दौरान कार में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई थी। वहीं अब एक बार फिर एक गाड़ी में आग लगने का मामला सामने आया है। इस बार भी चलती कार में आग लगी है।
वायरल हुआ वीडियो
Car Fire Viral Video: मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर चलती कार में आग लग गई। इस हादसे में कार सवार 4 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। यह भीषण हादसा बलौदाबाजार जिले के सिमगा के दरचुरा गांव के पास हुआ है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सिमगा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर कार में आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
रायपुरः चलत कार म लगिस आगि, कार जलके खाक#Raipur #Fire #Car #Chhattisgarh https://t.co/CQ0XUXjf8Y
— IBC24 News (@IBC24News) December 31, 2025
इन्हे भी पढ़ें:-
- IAS and IPS Promotion Chart: आज 71 IAS और 21 IPS को मिलेगा प्रमोशन!.. 13 भापुसे अधिकारी बनेंगे SP से DIG.. देखें सभी नाम
- CG Weather Update Today: 31st की पार्टी में खलल डालेगी ठंड, राजधानी समेत इन जिलों में चलेगी शीतलहर, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
- CG Liquor Scam Case: 2883 करोड़ का हुआ घोटाला, इन दिग्गजों की रही मुख्य भूमिका, शराब घोटाला मामले में ED ने किया बड़ा खुलासा

Facebook



