बिहार : अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत
बिहार : अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत
खगड़िया, 16 सितंबर (भाषा) बिहार के खगड़िया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव के पास शुक्रवार सुबह एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर हुए इस हादसे के बारे में बताया कि युवकों की तस्वीरों को आसपास के जिलों के थानों को भेजा गया है, ताकि उनकी शिनाख्त हो सके।
उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतकों के शवों को सदर अस्पताल में रखा गया है और पुलिस हादसे की छानबीन में जुट गई है।
भाषा
सं अनवर मनीषा पारुल
पारुल

Facebook



