बिहार केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल का अध्ययन करने के लिए दिल्ली भेजेगा टीम : शिक्षा मंत्री |

बिहार केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल का अध्ययन करने के लिए दिल्ली भेजेगा टीम : शिक्षा मंत्री

बिहार केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल का अध्ययन करने के लिए दिल्ली भेजेगा टीम : शिक्षा मंत्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 12:54 AM IST, Published Date : August 17, 2022/9:52 pm IST

पटना, 17 अगस्त (भाषा) बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने प्रदेश में स्कूली शिक्षा प्रणाली में बदलाव की आवश्यकता जताते हुए बुधवार को कहा कि दिल्ली सहित अन्य राज्यों के शिक्षा मॉडल के अध्ययन के लिए राज्य सरकार एक टीम भेजेगी।

बिहार के नए शिक्षा मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के एक दिन बाद चंद्रशेखर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में बड़ी संख्या में रिक्तियां और उचित मूल्यांकन प्रणाली की कमी मुख्य कारण हैं, जिससे राज्य के छात्र पीड़ित हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत तौर पर महसूस कर रहा हूं कि राज्य में मौजूदा स्कूली शिक्षा प्रणाली को बदला जाना चाहिए। इसे पूरी तरह से बदलने की जरूरत है। चूंकि मैं एक प्रोफेसर हूं, इसलिए मैं आसानी से उन क्षेत्रों का पता लगा सकता हूं जहां भारी बदलाव की आवश्यकता है।’’

चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘मैंने सरकारी शिक्षकों और विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की बड़ी संख्या में रिक्तियां और उचित मूल्यांकन प्रणाली की कमी मुख्य कारण हैं, जिससे राज्य के छात्र पीड़ित हैं। इन मुद्दों की गहराई से जांच की जाएगी और लोग बड़े बदलाव देखेंगे।’’

उन्होंने कहा कि मौजूदा व्यवस्था में बदलाव लाने से पहले दिल्ली सरकार समेत कुछ राज्यों में छात्र हितैषी और परिणामोन्मुखी शिक्षा मॉडल का विश्लेषण किया जाएगा।

राजद नेता चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘लोग राष्ट्रीय राजधानी में अरविंद केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल की प्रशंसा कर रहे हैं। हम अपने अधिकारियों को दिल्ली सहित कुछ राज्यों में सफल स्कूली शिक्षा प्रणाली का अध्ययन करने के लिए भेजेंगे।’’

उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में सभी रिक्त पदों को भरा जाएगा।

चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘हमारी महागठबंधन सरकार राज्य के छात्रों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

भाषा अनवर धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)