बिहार में पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे वांछित आरोपी को मुठभेड़ में लगी गोली
बिहार में पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे वांछित आरोपी को मुठभेड़ में लगी गोली
गोपालगंज, 26 जुलाई (भाषा) बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा 25 आपराधिक मामलों में वांछित एक आरोपी शनिवार को मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि अपराधी की पहचान अजय नट के रूप में हुई है और उसपर 25,000 रुपये का इनाम था। गोपालगंज पुलिस ने हाल ही में उसे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया कि नट को पुलिस वाहन में जिगनाढाला क्षेत्र ले जाया जा रहा था, तभी उसने अपने साथ मौजूद पुलिसकर्मियों पर अचानक गोली चलाकर भागने का प्रयास किया।
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया, ‘‘उसने अपने कपड़ों में पिस्तौल छिपा रखी थी। सुरक्षाकर्मियों ने संयमित जवाबी कार्रवाई की। उसके पैर में गोली लगी और उसे तुरंत पकड़ लिया गया।”
उन्होंने कहा, ‘‘सरकारी अस्पताल में उसका इलाज जारी है तथा उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।’’
एसपी ने बताया कि पुलिस ने नट के सहयोगियों की तलाश शुरू कर दी है।
भाषा प्रीति प्रशांत
प्रशांत

Facebook



