बिहार में दो समूहों के बीच झड़प में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिसकर्मी घायल

बिहार में दो समूहों के बीच झड़प में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिसकर्मी घायल

बिहार में दो समूहों के बीच झड़प में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिसकर्मी घायल
Modified Date: October 14, 2024 / 09:56 pm IST
Published Date: October 14, 2024 9:56 pm IST

पटना, 14 अक्टूबर (भाषा) बिहार के पटना जिले में सोमवार को मामूली विवाद को लेकर दो समूहों के बीच हुए झड़प के दौरान एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दानापुर उपमंडल के लखानी विगहा मठ इलाके में हुई इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जिला पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘सोमवार सुबह इलाके के दो समूह मामूली बात पर भिड़ गए। पुलिस को सूचना मिली कि 20 साल के एक युवक की उसके पड़ोसियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। जब पुलिस दल वहां पहुंचा तो लोगों के एक समूह ने उस पर पथराव शुरू कर दिया और एक पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।’’

 ⁠

पथराव में एक पुलिसकर्मी को चोटें आई हैं।

बयान में कहा गया है कि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तुरंत बुलाया गया और स्थिति पर काबू पाया गया।

मृतक की पहचान विशाल कुमार के रूप में की गई है जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

भाषा संतोष रंजन

रंजन


लेखक के बारे में