BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने ओवैसी को बताया ‘वायरस’, कहा- मोदी राज में ऐसे लोगों के लिए वैक्सीन तैयार

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चंपारण के सांसद राधामोहन सिंह (Radha Mohan SIngh) ने एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को देश के लिए विभाजनकारी बताते हुए वायरस तक कह दिया है

  •  
  • Publish Date - September 11, 2021 / 05:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

दरभंगा। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चंपारण के सांसद राधामोहन सिंह (Radha Mohan SIngh) ने एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को देश के लिए विभाजनकारी बताते हुए वायरस तक कह दिया है। राधामोहन सिंह ने AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को वायरस बताते हुए उन पर देश का विभाजन करने की तैयारी का आरोप लगाया है।

read more: नेकां नेता वजीर का जम्मू में अंतिम संस्कार किया गया, कई संगठनों ने हत्या की सीबीआई जांच की मांग की

बीजेपी नेता ने कहा कि ऐसे लोग वायरस हैं और मोदी राज में ऐसे तत्वों के लिए भी वैक्सीन (Vaccine) तैयार है। ऐसे लोगों को चुन चुनकर मोदी जी का टीका लगाया जा रहा है और आने वाले दिनों में लगता रहेगा। बता दें कि राधा मोहन सिंह दरभंगा में दो दिवसीय किसान मोर्चा कार्यसमिति के बैठक में शामिल होने दरभंगा पहुचे थे, वहां उन्होंने दरभंगा स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में मोतिहारी में दिए बयान को दोहराया।

read more: अक्टूबर में फिर लग सकता है लॉकडाउन? तीसरी लहर आने की आशंका, केंद्र सरकार ने दी चेतावनी
गौरतलब है कि राधामोहन सिंह से पहले मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने बीते शुक्रवार को असदुद्दीन ओवैसी को खरी-खरी सुनाई थी। उन्होंने ओवैसी को चेतावनी देते हुए कहा था कि वो ‘मोहम्मद अली जिन्ना की तरह न बनें।’

दरअसल ओवैसी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनसभाएं की थी, इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, ओवैसी ने अपनी जनसभाओं में कहा था कि यूपी में 110 विधानसभा क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय की आबादी 30-39 प्रतिशत है, जबकि 44 सीटों पर यह 40-49 प्रतिशत और 11 सीटों पर 50-65 प्रतिशत तक है।