बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया, 2.5 करोड़ रुपये का सोना जब्त
बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया, 2.5 करोड़ रुपये का सोना जब्त
किशनगंज (पश्चिम बंगाल), 26 नवंबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमा के पास सोना तस्करी में लिप्त एक रैकेट का भंड़ाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब दो किलो सोना जब्त किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बीएसएफ के किशनगंज सेक्टर की एक टीम द्वारा प्रदत्त खुफिया जानकारी के आधार पर जवानों ने 24 नवंबर को आईबीबीएफ द्वार पर भारतीय नागरिक रतन बिश्रा (23) को रोका। बिश्रा तब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगी बाड़ के पास स्थित खेतों से लौट रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तर दिनाजपुर जिले की इंदिरा कॉलोनी निवासी बिश्रा सूखी पेड़ की टहनियों का एक बंडल लेकर जा रहा था, जिसके अंदर छिपाई गई 1,963.72 ग्राम सोने की छड़ें और दो मोबाइल फोन बीएसएफ कर्मियों ने बरामद किए।
उन्होंने बताया कि जब्त किए गए सोने की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये है।
उससे पूछताछ के बाद बीएसएफ ने उसी दिन एक अभियान शुरू किया और बिहार के किशनगंज के कैलटेक्स चौक से उसके आका महाराष्ट्र के सांगली जिला निवासी धनजी नामदेव भुज (34) को गिरफ्तार किया।
बाद में दोनों व्यक्तियों को जांच के लिए मुर्शिदाबाद जिले के बरहामपुर स्थित राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को सौंप दिया गया।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश

Facebook



