बुआ ने अपने ही भतीजे से रचाई शादी, साथ जीने मरने की खाई कसम, दोनों के फैसले से पुलिस ने भी झुका ली सर
बुआ ने अपने ही भतीजे से रचाई शादी, साथ जीने मरने की खाई कसम, दोनों के फैसले से पुलिस ने भी झुका ली सर! Bua married Bhatija
Bua married Bhatija
मुंगेर: Bua married Bhatija कहने को तो हम आज 21वीं सदी में जी रहे हैं, लेकिन आज भी हम पुरानी मान्यताओं को ढोकर चल रहे हैं। कई बार ये पुरानी मन्यताएं और दकियानुसी को लोग किनारा करके रिश्ते को ही भूल जाते हैं। ऐसी ही एक लव स्टोरी बिहार से सामने आया है। जहां एक युवती को अपनी ही एक रिश्ते के भतीजे से प्यार हो गया। इतना ही नहीं युवती ने अपने भतीजे से शादी भी रचा ली।
Bua married Bhatija जानकारी के अनुसार, मामला मुंगेर का है। जहां एक युवती को इश्क का बुखार इस कदर चढ़ा कि रिश्ते को ही भूल गई और अपने भतीजे के साथ जीने मरने की कसम उठा ली। जिसके बाद दोनों ने पुलिस की मौजूदगी में सात फेरे भी ले लिए। हांलकि दोनों के इस रिश्ते को परिवार वालों ने काफी विरोध भी किया। लेकिन कानून का साथ मिला तो दोनों के हौसले और बुलंद हो गए और फिर दोनों ने शादी कर ली।
Read More: Damoh Crime News: नाबालिग ने जहर खाकर की खुदकुशी की कोशिश, हुआ था ये गंदा काम
तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
दरअसल, बुआ और भतीजा मुंगेर के हवेली खरगपुर के राम बिहारीपुर गांव में रहते हैं। युवक का नाम रोहित कुमार है, तो युवती का नाम उषा कुमारी है। दोनों एक दूसरे के पड़ोसी है। इस दौरान रोहित को पड़ोस में रहने वाली रिश्ते की बुआ से प्यार हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी। जिसके बाद दोनों ने 3 नवंबर को कोर्ट में जाकर शादी कर ली।
परिजनों को ऐसे चला पता
हैरानी की बात ये है कि शादी के बाद दोनों अपने अपने घर पर रहने लगे, लेकिन दोनों के बीच रहा नहीं गया और प्यार गहराता गया। दोनों के बीच प्यार इतना हावी हो गया कि परिजनों को शक होने लगा। जिसके बाद रिश्ते की बुआ के घर वालों ने इस बात को लेकर काफी विरोध किया और परिजनों ने युवती को कही आने जाने पर रोक लगा दी। जिससे भतीजे रोहित कुमार ने पुलिस की गुहार लगाई। पुलिस ने यवक की शिकायत के बाद मामले की जांच की और दोनों के परिवारों को समझाया और सुरक्षा बलों की मौजूदगी में दोनों की शादी करवा दी गई।
शादी से पहले रोहित और उषा ने बताया कि 3 सालों से एक दूसरे से प्यार करते थे। पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुके थे लेकिन परिवार वालों ने साथ रहने से मना किया तो पुलिस का सहारा लेना पड़ा। इधर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लड़का और लड़की दोनों बालिक हैं और एक साथ रहना चाहते हैं। कानून उन्हें रोक नहीं जा सकता। इस मामले में किसी पक्ष से कोई शिकायत नहीं की गई है।

Facebook



