बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए प्रचार समाप्त |

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए प्रचार समाप्त

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए प्रचार समाप्त

:   Modified Date:  May 23, 2024 / 09:17 PM IST, Published Date : May 23, 2024/9:17 pm IST

पटना, 23 मई (भाषा) बिहार की आठ लोकसभा सीट के लिए बृहस्पतिवार को प्रचार समाप्त हो गया। इन सीट पर मतदान 25 मई को होना है।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की वाल्मिकीनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीवान, महाराजगंज, वैशाली और गोपालगंज सीट पर 25 मई को होने वाले मतदान में लगभग 1.5 करोड़ मतदाता 86 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस चरण की सीट में से पूर्वी चंपारण और महाराजगंज निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियां कीं जिनका प्रतिनिधित्व क्रमशः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राधा मोहन सिंह और जनार्दन सिंह सिग्रीवाल कर रहे हैं।

वहीं, विपक्षी खेमे में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के युवा नेता तेजस्वी यादव ने अपना अथक अभियान जारी रखा और पीठ पर चोट होने के बावजूद बेल्ट बांधकर व्हीलचेयर के सहारे रैलियों को संबोधित किया।

इसके साथ ही कांग्रेस के किसी भी शीर्ष नेता ने बिहार में छठे चरण के लिए प्रचार नहीं किया जबकि पश्चिम चंपारण और गोपालगंज में उसके उम्मीदवार मैदान में हैं।

भाषा अनवर खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)