Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, आक्रोशित भीड़ ने किया पत्थराव

Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, आक्रोशित भीड़ ने किया पत्थराव

Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, आक्रोशित भीड़ ने किया पत्थराव

Bihar Election 2025 | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 30, 2025 / 12:14 am IST
Published Date: October 29, 2025 10:20 pm IST

गया: Bihar Election 2025 बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी प्रत्याशी लगातार अपने अपने चुनावी क्षेत्र में धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहे है। इसी बीच गया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चुनाव प्रचार के दौरान हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रत्याशी और पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अनिल कुमार पर जानलेवा हमला हो गया। जिससे प्रत्याशी और पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बुधवार देर शाम कोच थाना क्षेत्र के दिघौरा गांव में हुई।

Bihar Election 2025 मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. अनिल कुमार अपनी टीम के साथ टिकारी विधानसभा क्षेत्र के दिघौरा गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। प्रचार के दौरान ग्रामीणों ने उनसे सड़क निर्माण के मुद्दे पर सवाल-जवाब करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते माहौल गरमा गया और भीड़ में मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार और उनके समर्थकों पर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। यह हमला इतना अचानक हुआ कि प्रत्याशी और उनके समर्थकों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

इस हमले में प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही इस हमले में उनके कई समर्थक भी चोटिल हुए हैं। मामले में हमलावरों ने डॉ. अनिल कुमार की गाड़ी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई और हमलावर मौके से फरार हो गए।

 ⁠

सूचना मिलते ही कोच थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल गांव को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल हमलावरों की पहचान के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। घायल डॉ. अनिल कुमार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इ​न्हें भी पढ़े:-

Increase in Pension Amount: पेंशन राशि में बंपर बढ़ोतरी, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, आशा कार्यकर्ताओं को भी मिला ये तोहफा 

Increase in Pension Amount: पेंशन राशि में बंपर बढ़ोतरी, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, आशा कार्यकर्ताओं को भी मिला ये तोहफा 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।