छपरा सदर अस्पताल का लिपिक डाक्टर से रिश्वत लेते गिरफ्तार |

छपरा सदर अस्पताल का लिपिक डाक्टर से रिश्वत लेते गिरफ्तार

छपरा सदर अस्पताल का लिपिक डाक्टर से रिश्वत लेते गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 AM IST, Published Date : August 23, 2021/9:00 pm IST

पटना, 23 अगस्त (भाषा) बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने सारण जिला मुख्यालय छपरा स्थित सदर अस्पताल में कार्यरत लिपिक राकेश कुमार को एक डाक्टर से कथित तौर पर 10,000 रूपये रिश्वत लेते हुए सोमवार को गिरफ्तार किया।

पटना स्थित ब्यूरो मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवादी और छपरा सदर अस्पताल में कार्यरत डाक्टर संजीव कुमार ने शिकायत की थी कि राकेश कुमार द्वारा बकाया मकान किराया, परिवहन भत्ता एवं एसीपी लाभ का अंतर राशि का भुगतान करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है ।

जानकारी के मुताबिक सत्यापन के क्रम में डाक्टर संजीव द्वारा लगाए गए आरोपों को सही सही पाये जाने पर पुलिस उपाधीक्षक अरूण पासवान के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने अभियुक्त राकेश को 10,000 रूपये कथित तौर पर रिश्वत लेते छपरा सदर अस्पताल परिसर से सोमवार को गिरफ्तार किया ।

पूछताछ के बाद अभियुक्त को मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा ।

भाषा अनवर नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)