Hajipur Lok Sabha 2024: राम विलास पासवान के गढ़ से ये महिला लड़ सकती है लोकसभा चुनाव, चिराग ने खुद दिए संकेत
Hajipur Lok Sabha 2024 चिराग ने हाजीपुर लोकसभा से अपनी मां को चुनाव लड़ाने का संकेत दिया
Hajipur Lok Sabha 2024
Hajipur Lok Sabha 2024: हाजीपुर। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी मां रीना को हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने का मंगलवार को संकेत दिया। हाजीपुर लोकसभा सीट चिराग के दिवंगत पिता राम विलास पासवान का गढ़ है, जहां से उनके चाचा पशुपति कुमार पारस वर्तमान सांसद हैं और वह इस सीट को छोड़ने को तैयार नहीं है।
Hajipur Lok Sabha 2024: चिराग ने हाजीपुर में एक विशाल रैली को संबोधित किया, जहां उनकी मां रीना को भीड़ के सामने ‘माताजी’ के रूप में पेश किया गया और सम्मानित किया गया। वह रीना को 2024 में इस सीट से चुनाव लड़ाना चाहते हैं।
Hajipur Lok Sabha 2024: जमुई से सांसद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हाजीपुर के लोग इस बार एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे जब वे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को वोट देंगे। उन्होंने रैली के दौरान अपनी मां को चुनावी मैदान में उतारने के अपने इरादे पर स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से परहेज किया।
ये भी पढ़ें- UP News: ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश सरकार से कर दी बड़ी मांग, कहा- ‘दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर करें ऐसा काम…’
ये भी पढ़ें- HC on Bhopal Gas Victims: भोपाल गैस पीड़ितों के इलाज में लापरवाही मामला, 4 IAS और 9 अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

Facebook



