‘DGP कहते हैं कि लड़कियां ही लड़कों को रेप के लिए उकसाती हैं’, यह सुन हैरान रह गए सीएम नीतीश

बिहार के सीएम नीतीश कुमार जनता दरबार कार्यक्रम में सोमवार को सुनवाई के दौरान शिकायतें सुन रहे थे, साल 2022 के पहले जनता दरबार में एक युवक ने सीएम से घूसखोरी की शिकायत की।

‘DGP कहते हैं कि लड़कियां ही लड़कों को रेप के लिए उकसाती हैं’, यह सुन हैरान रह गए सीएम नीतीश
Modified Date: November 29, 2022 / 11:00 am IST
Published Date: January 3, 2022 4:01 pm IST

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार जनता दरबार कार्यक्रम में सोमवार को सुनवाई के दौरान शिकायतें सुन रहे थे, साल 2022 के पहले जनता दरबार में एक युवक ने सीएम से घूसखोरी की शिकायत की। युवक ने बताया कि बिहार में घूसखोरी चरम पर है। वहीं एक दिव्यांग सैनिक की मांग सुन सीएम नीतीश हैरत में पड़ गए। एक अन्य रेप पीड़िता फरियादी ने सीधे डीजीपी पर आरोप लगा दी। लड़की ने सीएम नीतीश से कहा कि हमने डीजीपी से गुहार लगाई तो उन्होंने कहा कि लड़कियां ही लड़कों को रेप के लिए उकसाती हैं। ऐसे में हम क्या करें?

ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय से टीनएजर्स के वैक्सीनेशन की करेंगे शुरुआत, 15 लाख टीकाकरण का लक्ष्य

पीड़िता ने सीएम नीतीश को बताया कि उसने रूपसपुर थाने में रेप होने का मुकदमा कराया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब तो आईओ और थानेदार फोन तक नहीं उठाते। उसने बताया कि जब उसने डीजीपी से मुलाकात की तो उन्होंने मदद करने के बजाय उल्टा आरोप लगा दिया। आरोप है कि डीजीपी ने कहा कि लड़कियां ही रेप की जिम्मेदार हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि लड़कियां ही इसके लिए लड़कों को उकसाती हैं। ऐसे में मेरे लिए खुदकुशी के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: JP Nadda Meeting : जेपी नड्डा आज दिल्ली में लेंगे बैठक | मंत्री भूपेंद्र सिंह बैठक में होंगे शामिल

इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी को फोन लगा कर कहा कि यह मामला पटना के नौबतपुर का है। इसे तुरंत देखिए और ऐक्शन लीजिए।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com