CM Yogi Bihar Rally: ”पप्पू , टप्पू और अप्पू, इंडिया गठबंधन में है तीन बंदर”, बिहार में सीएम योगी ने विपक्षी नेताओं को लिया आड़े हाथ, देखें वीडियो
CM Yogi Bihar Rally: बिहार में प्रचार के दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और समाजवादी पार्टी के नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Bihar Chunav 2025/ Image Credit: CM Yogi Adityanath X Handle)
- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा।
- सीएम योगी बिहार में एनडीए के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे।
- सीएम योगी ने विपक्ष के नेताओं पर जमकर निशाना साधा।
CM Yogi Bihar Rally: दरभंगा: बिहार में विधासनभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा। पहले चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रचार करने पहुंचे हुए हैं। प्रचार के दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और समाजवादी पार्टी के नेताओं को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे सियासी विवाद शुरू हो सकता है।
इंडिया गठबंधन में तीन बंदर : सीएम योगी
CM Yogi Bihar Rally: दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ दरभंगा स्थित केवटी विधानसभा में प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, इंडिया गठबंधन में तीन बंदर आ गये हैं – पप्पू , टप्पू और अप्पू। सीएम योगी ने आगे कहा कि, पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू सच देख नहीं सकता, अप्पू सच सुन नहीं सकता।
अपने संबोधन में सीएम योगी ने आगे कहा कि, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी,विदेश दौरों में देश के खिलाफ बोलते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की सरकार के कार्यकाल में नरसंहार हुआ, लेकिन अब राज्य में कोई अराजकता और दंगा नहीं है, अब मिथिला में सब चंगा है।
बंटेगे नहीं तो कटेंगे नहीं एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे: सीएम योगी
CM Yogi Bihar Rally: सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में कहा कि, बंटेगे नहीं तो कटेंगे नहीं एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। उन्होंने जनता से कहा कि, एनडीए की विजय को बिहार की विजय से जोड़ कर देखना होगा। सीएम योगी ने कहा कि केवटी विधानसभा सीट पर मुरानी मोहन झा को विजयी बनाइए, असामाजिक तत्व और दंगाई को मत पनपने दीजिए। सीएम योगी ने कहा कि यूपी में हमलोग पेशवेर अपराधी के छाती पर बुलडोजर चलवाते हैं। नीतिश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनाइए.।
आरजेडी सरकार में हुए 76 से अधिक नरसंहार: सीएम योगी
CM Yogi Bihar Rally: संबोधन में आगे सीएम योगी ने आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, जब भी बिहार में आरजेडी और कांग्रेस आती है दंगा होता है और अपहरण एक उघोग बन जाता है। सीएम योगी ने आगे कहा कि, केवटी विधानसभा में अब कोई दंगा और आराजकता नहीं है, अब मिथिला में सब चंगा है।आरजेडी के सरकार के समय 76 से अधिक नरसंहार हुए थे और बिहार में जातीय दंगा होता था।आरोपी बंदूक और कट्टा लेकर ये बिहार के व्यवस्था को खराब करते हैं। सीएम योगी ने आगे कहा कि, राहुल गांधी देश से बाहर जाकर देश को अपमानित करते हैं, इन लोगों को एनडीए सरकार का विकास नहीं दिखाता है।
सीएम योगी ने सपा और आरजेडी पर साधा निशाना
CM Yogi Bihar Rally: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा और आरजेडी पर भी जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि, आरजेडी ने बिहार को दंगों में झोंक दिया था। समाजवादी पार्टी ने अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलवाई थी और पूरे अयोध्या को लहूलुहान कर दिया था। आरजेडी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी हिन्दू विरोधी हैं, मां जानकी के विरोधी हैं। ये लोग राम का विरोध करते हैं और ये रामद्रोही है. ऐसे कौन लोग थे जिसके कारण कश्मीर से हिन्दू विहीन हो गए थे, कांग्रेस ने पाप किया था। कश्मीर में पाकिस्तानी बस रहे थे. कश्मीर को विवादित कांग्रेस ने किया है, पीएम मोदी और अमित शाह ने कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त कराया है।
#WATCH | Darbhanga, Bihar | UP CM Yogi Adityanath says, “You must have heard of Gandhi’s three monkeys… Today, the INDI alliance has three monkeys of their own: Pappu, Tappu, and Appu. Pappu can’t tell the truth… Tappu can’t see what’s right. Appu can’t hear the truth…… pic.twitter.com/PyS8Nyqgad
— ANI (@ANI) November 3, 2025

Facebook



