Shimjitha Mustafa News: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, युवक का ऐसा वीडियो किया था वायरल
Shimjitha Mustafa News: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, युवक का ऐसा वीडियो किया था वायरल
Shimjitha Mustafa News | Photo Credit: X.com Screenshort
- शिमजिथा मुस्तफा को FIR दर्ज होने के बाद कोझिकोड पुलिस ने गिरफ्तार किया
- मृतक दीपक यू ने वीडियो वायरल होने के बाद आत्महत्या कर ली
- केस में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है
केरल: Shimjitha Mustafa News केरल के कोझिकोड जिले से पुलिस ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शिमजिथा मुस्तफा को उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर ली है। पुलिस के मुताबिक, शिमजिथा के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद से वह छिपी हुई थी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
Shimjitha Mustafa Case दरअसल, केरल में एक 42 साल के शख्स ने आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि एक महिला ने दीपक यू नाम के शख्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। मृतक शख्स के रिश्तेदारों ने बताया कि वीडियो के वायरल होने के बाद जब इस वीडियो को दीपक ने देखा तो वे आत्महत्या कर लिया। जिसके बाद कोझिकोड पुलिस ने वडाकरा की रहने वाली शिमजिथा मुस्तफा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया और आज दोपहर को उसे गिरफ्तार कर लिया।
महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
बताया जा रहा है कि मृतक दीपक एक टेक्सटाइल फर्म में काम करते थे, शुक्रवार को अपने काम से वो ट्रांसपोर्ट बस से कन्नूर गए थे। इसी बस में मुस्तफा भी सफर कर रही थी, इस महिला ने कथित तौर पर उसका एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें दीपक पर उस महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। वहीं मृतक दीपक के रिश्तेदारों का आरोप है कि यह वीडियो देखने के बाद वो आत्महत्या कर लिया। रविवार, 18 जनवरी को पुथियारा के रहने वाले दीपक ने गोविंदपुरम में अपने कमरे में फांसी लगा ली।
Kozhikode Police arrested Shimjitha Musthafa at today noon from the house of her relative at Vatakara in Kozhikode district of Kerala where she was hiding since an FIR was lodged against her.
Justice For Deepak pic.twitter.com/RILQgtuAXn— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) January 21, 2026
इन्हें भी पढ़े:
- Sunita Williams Net Worth: सुनीता विलियम्स को NASA से कितनी मिलती थी सैलरी? क्या है उनका नेटवर्थ और रिटायरमेंट के बाद कौन-कौन सी मिलेंगी सुविधाएं?
- Harsha Richhariya News : “नहीं छोड़ूँगी सनातन की राह…” हर्षा रिछारिया ने IBC24 पर किया एक्सक्लूसिव खुलासा, ‘अब्दुल और जोसेफ’ की धर्मांतरण की साजिशों की खोली पोल
- UP Raj Bhavan Name Change: राजभवन अब कहलायेगा जन भवन, प्रदेश में राज्यपाल के आवास का नाम किया परिवर्तन, सरकारी आदेश के बाद बदला गया नाम


Facebook


