Shimjitha Mustafa News: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, युवक का ऐसा वीडियो किया था वायरल

Shimjitha Mustafa News: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, युवक का ऐसा वीडियो किया था वायरल

Shimjitha Mustafa News: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, युवक का ऐसा वीडियो किया था वायरल

Shimjitha Mustafa News | Photo Credit: X.com Screenshort

Modified Date: January 21, 2026 / 05:40 pm IST
Published Date: January 21, 2026 5:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शिमजिथा मुस्तफा को FIR दर्ज होने के बाद कोझिकोड पुलिस ने गिरफ्तार किया
  • मृतक दीपक यू ने वीडियो वायरल होने के बाद आत्महत्या कर ली
  • केस में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है

केरल: Shimjitha Mustafa News केरल के कोझिकोड जिले से पुलिस ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शिमजिथा मुस्तफा को उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर ली है। पुलिस के मुताबिक, शिमजिथा के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद से वह छिपी हुई थी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

Shimjitha Mustafa Case दरअसल, केरल में एक 42 साल के शख्स ने आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि एक महिला ने दीपक यू नाम के शख्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। मृतक शख्स के रिश्तेदारों ने बताया कि वीडियो के वायरल होने के बाद जब इस वीडियो को दीपक ने देखा तो वे आत्महत्या कर लिया। जिसके बाद कोझिकोड पुलिस ने वडाकरा की रहने वाली शिमजिथा मुस्तफा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया और आज दोपहर को उसे गिरफ्तार कर लिया।

महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

बताया जा रहा है कि मृतक दीपक एक टेक्सटाइल फर्म में काम करते थे, शुक्रवार को अपने काम से वो ट्रांसपोर्ट बस से कन्नूर गए थे। इसी बस में मुस्तफा भी सफर कर रही थी, इस महिला ने कथित तौर पर उसका एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें दीपक पर उस महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। वहीं मृतक दीपक के रिश्तेदारों का आरोप है कि यह वीडियो देखने के बाद वो आत्महत्या कर लिया। रविवार, 18 जनवरी को पुथियारा के रहने वाले दीपक ने गोविंदपुरम में अपने कमरे में फांसी लगा ली।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।