Kannauj News: सरकारी नौकरी वाले पति का शर्मनाक चेहरा, पत्नी पूरी नहीं कर पाई डिमांड, तो आधी रात किया ऐसा कांड, बेटियों को भी नहीं छोड़ा
Kannauj News: सरकारी नौकरी वाले पति का शर्मनाक चेहरा, पत्नी पूरी नहीं कर पाई डिमांड, तो आधी रात किया ऐसा कांड, बेटियों को भी नहीं छोड़ा
Kannauj News/Image Source: Generated by AI
- कन्नौज में दिल दहला देने वाला मामला
- बेटियों के लिए बहू को घर से निकाला
- रात भर मंदिर में बैठीं बच्चियां
कन्नौज: Kannauj News: कन्नौज में बेटियों के होने के चलते एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र डाक बंगला रोड में रहने वाली बहू को उसके पति और दादी ने घर से बाहर निकाल दिया।
सरकारी नौकरी वाले पति के कुकर्म (Kannauj daughter case)
Kannauj News: ठंड की रात में बहू की दो बेटियां अपनी मां के साथ पास के मंदिर में बैठी रहीं। जानकारी के अनुसार बेटियों की परवरिश को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। आरोप है कि सरकारी नौकरी करने वाला पति पत्नी को घर से भगाकर दूसरी शादी करना चाहता था। घटना के दौरान बच्चियों को ठंड में रात बितानी पड़ी। उन्होंने न्याय की मांग को लेकर मंदिर के बाहर धरना भी दिया।


Facebook


