Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर गूंजी किलकारी, बड़ी बहू ने दिया ‘लाडली लक्ष्मी’ को जन्म, जानें क्या है मामा की पोती का नाम

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर गूंजी किलकारी, बड़ी बहू ने दिया 'लाडली लक्ष्मी' को जन्म, जानें क्या है मामा की पोती का नाम

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर गूंजी किलकारी, बड़ी बहू ने दिया ‘लाडली लक्ष्मी’ को जन्म, जानें क्या है मामा की पोती का नाम

Shivraj Singh Chouhan | Photo Credit: X.com Shivraj Singh Chouhan

Modified Date: January 21, 2026 / 07:33 pm IST
Published Date: January 21, 2026 7:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बने दादा
  • सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी
  • नवजात का नाम 'इला' बताया

भोपाल: Shivraj Singh Chouhan मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दादा बन गए हैं। उनके बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और बहू अमानत के घर बेटी का जन्म हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पोती का स्वागत करते हुए एक भावुक वीडियो शेयर किया और नवजात का नाम ‘इला’ बताया है।

Shivraj Singh Chouhan Grandfather मंत्री चौहान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमारे घर आज लाडली लक्ष्मी आई है। कार्तिकेय पिता बन गए। अमानत मां। कोकिला अब दादी जी हैं और मैं दादा। कुणाल और ऋद्धि चाचा और चाची। अनुपम जी नाना, रुचिता जी नानी और आर्यन मामा। 2025 में हमारे घर दो बेटियां आई— अमानत और ऋद्धि। 2026 में फिर बेटी इला का शुभ आगमन हुआ। स्वागतम लक्ष्मी। साधना शिवराज।

आपको बता दें कि बेटियों के प्रति शिवराज सिंह चौहान का लगाव किसी से छिपा नहीं है, मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने मध्यप्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की थी, जिसने राज्य की लाखों बेटियों को शिक्षा, सम्मान और आर्थिक सुरक्षा दी इसके बाद लाडली बहना योजना भी शुरू हुई। अब शिवराज सिंह चौहान के घर “लाडली लक्ष्मी” का जन्म हुआ है। कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी अमानत बंसल से मार्च 2025 में राजस्थान में हुई थी। शादी के बाद अब परिवार में नन्हीं बेटी के आगमन से चौहान परिवार की खुशियां और बढ़ गई हैं। मामा से दादा बने शिवराज सिंह चौहान के घर जश्न का माहौल है।

इन्हें भी पढ़े:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।