Dhar Bhojshala Basant Panchami: बसंत पंचमी से पहले धार में अलर्ट! भोजशाला की 6 लेयर सुरक्षा, पूरा जिला पुलिस छावनी में तब्दील, ड्रोन से हर शख्स पर नजर
Dhar Bhojshala Basant Panchami: बसंत पंचमी से पहले धार में अलर्ट! भोजशाला की 6 लेयर सुरक्षा, पूरा जिला पुलिस छावनी में तब्दील, ड्रोन से हर शख्स पर नजर
Dhar Bhojshala Basant Panchami/Image Source: IBC24
- धार की भोजशाला बनी किला
- बसंत पंचमी पर 8 हजार जवान तैनात
- भोजशाला की 6 लेयर सुरक्षा
धार: Dhar Bhojshala Basant Panchami: धार की ऐतिहासिक भोजशाला में बसंत पंचमी के अवसर पर प्रतिवर्ष माँ वाग्देवी की पूजा-अर्चना, हवन-पूजन एवं पाँच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष 23 जनवरी को बसंत पंचमी का पर्व शुक्रवार को पड़ने के चलते शांति एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। प्रशासन ने भोजशाला परिसर सहित पूरे धार जिले को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। जिले में पीटीआई पुलिस, सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स सहित लगभग 8 हजार पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
बसंत पंचमी से पहले धार अलर्ट! (Dhar Bhojshala news)
Dhar Bhojshala Basant Panchami: आईजी अनुराग एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भोजशाला पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी एडवांस तकनीक के माध्यम से सर्चिंग की जा रही है। भोजशाला की सुरक्षा छह लेयर में की गई है। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है और सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर धार प्रियंक मिश्रा ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जिले के सभी नागरिकों से शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने नागरिकों से कहा है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा प्रशासन एवं पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें। कलेक्टर ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में पर्याप्त एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी नागरिक मिलकर बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा, शांति और उल्लास के साथ मनाएं।
भोजशाला की 6 लेयर सुरक्षा (Bhojshala worship Saraswati)
Dhar Bhojshala Basant Panchami: इधर, धार में 23 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती के जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर मातृशक्ति द्वारा अक्षत कलश आह्वान यात्रा निकाली गई। इस यात्रा के माध्यम से बसंत पंचमी पर भोजशाला में आयोजित होने वाली अखंड पूजा एवं माँ वाग्देवी जन्मोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया। यात्रा उदाजी राव चौराहा से प्रारंभ होकर अखंड ज्योति मंदिर होते हुए ऐतिहासिक भोजशाला परिसर पहुँची, जहाँ श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा जिले भर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।


Facebook


