बिहार के सहरसा में कार ने दंपत्ति को कुचला, शव को कई किलोमीटर तक घसीटता रहा चालक
बिहार के सहरसा में कार ने दंपत्ति को कुचला, शव को कई किलोमीटर तक घसीटता रहा चालक
सहरसा (बिहार), पांच जून (भाषा) बिहार के सहरसा जिले में एक कार की टक्कर से सड़क किनारे बैठे 60-वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
इसके बाद कार चालक ने कथित तौर पर वाहन के नीचे फंसे व्यक्ति को कई किलोमीटर तक घसीटा। बाद में उसने एक दोस्त की मदद से शव को दफना दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसके दोस्त सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चालक केशव कुमार सिंह को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
मृतकों की पहचान श्यामा देवी और उनके पति भरत राम (60) के रूप में हुई है।
भाषा
शुभम सुरेश
सुरेश

Facebook



