अनियंत्रित बस सड़क किनारे खड्ड में गिरी: दो की मौत, छह अन्य जख्मी

अनियंत्रित बस सड़क किनारे खड्ड में गिरी: दो की मौत, छह अन्य जख्मी

  •  
  • Publish Date - July 14, 2021 / 08:20 PM IST,
    Updated On - July 14, 2021 / 08:20 PM IST

दरभंगा, 14 जुलाई (भाषा) बिहार स्थित दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में सैदनगर के पास एक बस के अनियंत्रित होकर बुधवार को सड़क किनारे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि छह अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए।

बहादुरपुर थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी रामकृष्ण ने बताया कि मृतकों में एक बच्चा सहित दो यात्री शामिल हैं। इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है। यह बस दरभंगा से बेगूसराय जा रही थी।

भाषा स. अनवर धीरज

धीरज