Maithili Thakur Vidhan Sabha Chunav Result: पहले ही चुनाव में BJP की मैथिली ठाकुर की जीत पक्की? अलीनगर से इतने वोटों से आगे, कहा- मेरे लिए यह एक सपना है
Maithili Thakur Vidhan Sabha Chunav Result: पहले ही चुनाव में BJP की मैथिली ठाकुर की जीत पक्की? अलीनगर से इतने वोटों से आगे, कहा- मेरे लिए यह एक सपना है
Maithili Thakur/Image Source: IBC24
- बिहार में NDA की ऐतिहासिक बढ़त
- गायिका मैथिली ठाकुर ने अलीनगर में बढ़त बनाई
- खुद को बताया 'सपने जैसा' अनुभव
दरभंगा: Maithili Thakur Vidhan Sabha Chunav Result: गायिका और भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर जो बिहार चुनाव में अलीनगर से आगे चल रही हैं। मैथिली ठाकुर ने कहा कि अलीनगर से आगे चलना उनके लिए एक सपने जैसा है। उन्होंने भरोसा जताया कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी। नौ राउंड की मतगणना के बाद मैथिली ठाकुर ने 30,653 वोट हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बिनोद मिश्रा को 4,638 वोटों से पीछे छोड़ दिया है।
बेटी की तरह सेवा करूँगी- मैथिली ठाकुर (Bihar Election Result 2025)
एएनआई से बातचीत में ठाकुर ने कहा कि लोग मुझसे बहुत उम्मीदें रखते हैं। विधायक के रूप में यह मेरा पहला कार्यकाल होगा और मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी। मैं अपने लोगों की बेटी की तरह सेवा करूँगी। मैं अभी केवल अलीनगर को देख सकती हूं और यह देख सकती हूं कि मैं उनके लिए कैसे काम कर सकती हूं।
#WATCH | #BiharElection2025 | दरभंगा, बिहार: अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ने कहा, “लोगों ने जो मुझ पर विश्वास जताया इसको लेकर मैं आगे बढ़ रही हूं। ये जीत मेरी नहीं है उन सभी लोगों की जीत है जिन्होंने मुझे पर विश्वास किया।” pic.twitter.com/C2zznvq7D6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025
बिहार में NDA की ऐतिहासिक बढ़त (Alinagar Election 2025)
Maithili Thakur Vidhan Sabha Chunav Result: वहीं रुझानों से पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशव्यापी लोकप्रियता के समर्थन से जेडी(यू)-भाजपा गठबंधन यानी एनडीए को 243 सीटों में से व्यापक जनादेश की ओर बढ़त मिल रही है। लगभग दो दशकों से बिहार पर शासन कर रहे नीतीश कुमार के लिए यह चुनाव राजनीतिक सहनशक्ति और जनता के विश्वास की परीक्षा माना जा रहा है। हालांकि, मौजूदा रुझान दर्शाते हैं कि मतदाता एक बार फिर उनके शासन मॉडल में विश्वास जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें
- बिहार चुनाव में NDA ऐतिहासिक जीत की ओर… छत्तीसगढ़ में कैबिनेट बैठक से पहले मनाया गया जश्न, सीएम ने मंत्रियों को मिठाई खिलाकर दी बधाई, देखें वीडियो
- इस जगह से मिली भाजपा को ऐतिहासिक जीत, BJP उम्मीदवार ने पूर्व शिक्षा मंत्री को हराया, देवयानी राणा 24 हजार से ज़्यादा वोटों से विजयी
- फिल्टर प्लांट में तैरती मिली सड़ी-गली लाश! तीन दिन तक इस इलाके के हजारों लोग पीते रहे दूषित पानी, नगर निगम की लापरवाही जानकर लोगों की नींद उड़ गई

Facebook



