PM Modi Speech in Bihar | Photo Credit: ANI
पटना: PM Modi Speech in Bihar इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने को है। जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। वहीं चुनाव के पहले राष्ट्रीय नेता लगातार दौरा कर रहे हैं और जनसभाएं भी कर रहे हैं। इसी मौके पर आज देश के पीएम मोदी भी बिहार दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने बिहार के दरभंगा में जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए अभद्र शब्द प्रयोग किए जाने पर पीएम मोदी ने मंगलवार को दुख जताया है।
PM Modi Speech in Bihar पीएम मोदी जब अपनी मां के लिए कहे गए शब्दों के बारे में बोल रहे थे तब उसे सुनते हुए बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भावुक हो गए। जायसवाल पीएम मोदी की बातें सुनते हुए अपने आंखों के आंसू पोछते दिखे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि “आज प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की माताओं और बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक मदद दी। 20 लाख माताएं और बहनें प्रधानमंत्री मोदी को सुन रही थीं। कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां को गाली देने से बड़ा कोई पाप नहीं हो सकता। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार की धरती को शर्मसार किया है। मैं भी भावुक हो गया। सत्ता पाने के लिए इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए।”
#WATCH | Patna | Bihar BJP President Dilip Jaiswal says, “Today, Prime Minister Modi gave financial help to the mothers and sisters of Bihar to make them self-reliant. 20 lakh mothers and sisters were listening to Prime Minister Modi…There can be no bigger sin than abusing the… https://t.co/yd02P5cshI pic.twitter.com/FHTlcbfaqE
— ANI (@ANI) September 2, 2025
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने आज अपने संबोधन में इस मुद्दे पर विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा, “मैं बिहार की जनता के सामने कहना चाहता हूं कि मां को गाली देने वालों से मोदी तो एक बार माफ कर भी देगा, लेकिन भारत की धरती मां के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करती। राजद और कांग्रेस को इस कृत्य के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।”