Bihar Teacher Domicile Policy: पूरी हुई प्रदर्शनकारियों की मांग, शिक्षक बहाली में लागू हुई डोमिसाइल नीति, खुद सीएम ने किया ऐलान

Bihar Teacher Domicile Policy: पूरी हुई प्रदर्शनकारियों की मांग, शिक्षक बहाली में लागू हुई डोमिसाइल नीति, खुद सीएम ने किया ऐलान

Bihar Teacher Domicile Policy: पूरी हुई प्रदर्शनकारियों की मांग, शिक्षक बहाली में लागू हुई डोमिसाइल नीति, खुद सीएम ने किया ऐलान

Bihar Teacher Domicile Policy | Photo Credit: IBC24

Modified Date: August 4, 2025 / 06:39 pm IST
Published Date: August 4, 2025 6:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • TRE-4 से शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति होगी लागू
  • बिहार के युवाओं को प्राथमिकता
  • 2026 में TRE-5 से पहले STET परीक्षा का आयोजन

पटना: Bihar Teacher Domicile Policy बिहार में इसी साल चुनाव होने को है। लेकिन इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

Read More: Most beautiful cities in the world: दुनिया के 20 सबसे खूबसूरत शहरों की लिस्ट जारी.. क्या भारत की कोई जगह है शामिल? देखें तस्वीरों में

Bihar Teacher Domicile Policy दरअसल, सीएम ​नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिरूा एक्स पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।

 ⁠

Read More: Independence Day 2025: हर घर तिरंगा मुहिम में शामिल होने से पहले जानिए तिरंगा फहराने और उतारने के सही नियम 

शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (DOMICILE) को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है। यह TRE-4 से ही लागू किया जाएगा। वर्ष 2025 में TRE-4 एवं वर्ष 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा। TRE-5 के आयोजन के पूर्व STET का आयोजन करने का भी निदेश दिया गया है।

लंबे समय से उठ रही थी डोमिसाइल नीति को लागू करने की मांग

आपको बता दें कि सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की यह मांग लंबे समय से उठती रही है। लेकिन जिसको लेकर छात्र लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षक बहाली में डोमिसाइल पॉलिसी लागू करने का ऐलान कर दिया है। हाल ही में राज्य कैबिनेट ने एक अहम फैसला लिया था, इसके तहत सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिलने वाले 35% आरक्षण का लाभ अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं को ही मिलेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।