सशस्त्र बलों को राजनीति में न घसीटें: तेजस्वी

सशस्त्र बलों को राजनीति में न घसीटें: तेजस्वी

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2025 / 03:51 PM IST
,
Published Date: May 13, 2025 3:51 pm IST

पटना, 13 मई (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा घोषित 10 दिवसीय ‘तिरंगा यात्रा’ के प्रति नाराजगी जताते हुए मंगलवार को कहा कि ‘‘सशस्त्र बलों को कभी भी राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए।’’

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे सशस्त्र बलों पर गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, लेकिन मैं श्रेय लेने की राजनीति के खिलाफ हूं।’’

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यादव ने कहा, ‘‘मैं सकारात्मक राजनीति में विश्वास करता हूं। मेरा दृढ़ता से मानना है कि सशस्त्र बलों को कभी भी राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए। मुझे उन लोगों से कुछ नहीं कहना है जो बिना हिचक सैन्य अभियान की सफलता का श्रेय लेना चाहते हैं।’’

वह 23 मई तक आयोजित की जाने वाली ‘तिरंगा यात्रा’ के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

राजद नेता ने हालांकि कहा, ‘‘मैं अपने बहादुर सैनिकों का हमेशा सम्मान करता हूं। और यही कारण है कि मैं संसद के एक विशेष सत्र की मांग कर रहा हूं जहां प्रधानमंत्री सहित सभी सदस्य प्रशंसा में अपनी बात कह सकें।’’

जब तेजस्वी यादव को यह बताया गया कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में प्रमुख सहयोगी एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) संस्थापक शरद पवार ने संसद सत्र के बजाय सर्वदलीय बैठक का समर्थन किया है तो उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी की राय अलग-अलग है। लेकिन भावना एक ही है- अपने सैनिकों का सम्मान करना।’’

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उप निरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर सोमवार को जब पटना हवाई अड्डे लाया गया तब यादव श्रद्धांजलि अपर्ति करने के लिए वहां मौजूद थे।

यादव ने कहा कि वह जवान के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने के लिए सारण (छपरा)जिले में स्थित उनके पैतृक गांव जाएंगे।

भाषा

खारी धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)