ईडी ने बिहार रेत खनन मामले में छापेमारी की
ईडी ने बिहार रेत खनन मामले में छापेमारी की
पटना, 27 दिसंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध रेत खनन मामले में धनशोधन की जांच के तहत पटना और कुछ अन्य स्थानों पर राजनीति से जुड़े कुछ लोगों के परिसरों पर शुक्रवार को छापे मारे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पटना में दो-तीन और बेंगलुरु में एक परिसर पर छापा मारा गया।
सूत्रों ने कहा कि कार्रवाई हुलास पांडे नामक व्यक्ति और कुछ अन्य के खिलाफ की जा रही है।
पांडे ने ‘एक्स’ पर अपनी प्रोफाइल में खुद को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का सदस्य बताया है।
सूत्रों ने कहा कि ईडी बिहार में रेत खनन से जुड़े धनशोधन मामले की जांच कर रही है और इस सिलसिले में राजनीति से जुड़े कुछ लोगों के परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश

Facebook



