निर्वाचन आयोग ने एसआईआर के बाद बिहार के लिए मतदाता सूचियों का मसौदा प्रकाशित किया

निर्वाचन आयोग ने एसआईआर के बाद बिहार के लिए मतदाता सूचियों का मसौदा प्रकाशित किया

निर्वाचन आयोग ने एसआईआर के बाद बिहार के लिए मतदाता सूचियों का मसौदा प्रकाशित किया
Modified Date: August 1, 2025 / 12:32 pm IST
Published Date: August 1, 2025 12:32 pm IST

पटना, एक अगस्त (भाषा) निर्वाचन आयोग ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महीने भर चली विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया पूरी करने के बाद राज्य के लिए मतदाता सूचियों का मसौदा शुक्रवार को प्रकाशित किया।

कोई संकलित सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है, लेकिन मतदाता अपना नाम निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, जून में एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने से पहले राज्य में 7.93 करोड़ मतदाता पंजीकृत थे।

 ⁠

अभी यह पता नहीं चला है कि आज प्रकाशित मसौदा सूचियों में कितने मतदाता शामिल हैं।

मसौदा सूचियों के प्रकाशन के साथ ही ‘‘दावों और आपत्तियों’’ की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जो एक सितंबर तक जारी रहेगी और इस अवधि के दौरान मतदाता गलत तरीके से नाम हटाए जाने की शिकायत लेकर संबंधित प्राधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।

भाषा गोला नरेश

नरेश


लेखक के बारे में