बीमारी से जूझ रहे पूर्व सीएम के बेटी की भावुक अपील,आज सब मिलकर उनके लिए दुआ करें
रोहिणी ने कहा- जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज, उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज। इस प्रकार रोहिणी ने लालू के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों से दुआ करने की अपील की है।
Emotional appeal of former CM's lalu yadav daughter
Emotional appeal of former CM’s lalu yadav daughter: पटना। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सिंगापुर में आज सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट की जाएगी। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी डोनेट करेंगी। पहले ही उन्होंने अपने इस फैसले के बारे में बताया था। लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी सिंगापुर पहुंच गए हैं, रविवार को रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लोगों से खास अपील की है। रोहिणी ने कहा- जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज, उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज। इस प्रकार रोहिणी ने लालू के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों से दुआ करने की अपील की है।
जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज
उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज 🙏 pic.twitter.com/09B4XRbiiE— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 4, 2022
बता दें कि इससे पहले 25 नवंबर की शाम लालू यादव सिंगापुर के लिए रवाना हो गए थे, उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार भी गए थे। पिता को रवाना करने के बाद बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था- ‘हम लोगों को पूरा विश्वास है कि ऑपरेशन सफल होगा। बहुत लोगों की शुभकामनाएं लालूजी के साथ हैं, किडनी समेत कई बीमारियों से पीड़ित हैं, सिंगापुर में रहने वाली उनकी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी दे रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर में सिंगापुर गए लालू यादव को डॉक्टर्स ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी, जिसके बाद उनकी बेटी रोहिणी ने अपने पिता को अपनी किडनी दान करने की बात कही थी।
‘प्रार्थना करें कि सब कुछ ठीक हो जाए’
Emotional appeal of former CM’s lalu yadav daughter: बेटी रोहिणी आचार्य ने पिछले दिनों ट्विटर पर बताया था कि वह पिछले कई सालों से किडनी की बीमारियों और अन्य बीमारियों से पीड़ित अपने पिता की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी दान करेंगी। रोहिणी ने ट्वीट किया था- ‘मेरा मानना है कि यह सिर्फ एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पिता को देना चाहती हूं। मैं पापा के लिए कुछ भी कर सकती हूं, आप सभी प्रार्थना करें कि सब कुछ ठीक हो जाए और पापा फिर से आएं और फिर से लोगों की आवाज उठाएं। एक बार फिर शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।’

Facebook



