‘रोजगार मेले’ में युवाओं को रोजगार मिलने से भारत की आत्मनिर्भरता एवं विकास को मिलेगा योगदान: मंत्री

‘रोजगार मेले’ में युवाओं को रोजगार मिलने से भारत की आत्मनिर्भरता एवं विकास को मिलेगा योगदान: मंत्री

‘रोजगार मेले’ में युवाओं को रोजगार मिलने से भारत की आत्मनिर्भरता एवं विकास को मिलेगा योगदान: मंत्री
Modified Date: January 24, 2026 / 08:10 pm IST
Published Date: January 24, 2026 8:10 pm IST

पटना, 24 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को कहा कि ‘रोजगार मेला’ के तहत विभिन्न सरकारी नौकरियों में युवाओं की नियुक्ति से देश की आत्मनिर्भरता और विकास में योगदान मिलेगा।

सिंह यहां ऊर्जा सभागार में एक सभा को संबोधित कर रहे थे, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 18 वें ‘रोजगार मेला’ का उद्घाटन किया।

पटना समेत देश में 45 स्थानों पर एक साथ आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 61,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए, जिनमें से 447 बिहार के थे।

मंत्री ललन सिंह ने कहा, ‘‘यहां उपस्थित युवाओं के चेहरों पर खुशी देखकर मुझे अपार संतोष होता है कि प्रधानमंत्री मोदी का आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने का संकल्प जमीनी स्तर पर साकार हो रहा है।’’

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार स्टार्टअप और लघु एवं मध्यम उद्यमों को ऋण एवं वित्तीय सहायता समेत कई सुविधाएं प्रदान कर रही है, क्योंकि प्रधानमंत्री का मानना ​​है कि सशक्त युवा एक मजबूत राष्ट्र की नींव हैं।’’

पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ‘नर्सिंग अधिकारी’ पद के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाली रूबी कुमारी चौधरी ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘कैबिनेट मंत्री से यह पत्र प्राप्त करना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। और, अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद, प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हम सभी को प्रेरित किया।’’

भाषा राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******