बिहार में सड़क दुर्घटना में पिता और पुत्री की मौत, चार अन्य घायल

बिहार में सड़क दुर्घटना में पिता और पुत्री की मौत, चार अन्य घायल

बिहार में सड़क दुर्घटना में पिता और पुत्री की मौत, चार अन्य घायल
Modified Date: January 11, 2026 / 03:34 pm IST
Published Date: January 11, 2026 3:34 pm IST

पटना, 11 जनवरी (भाषा) पटना में बख्तियारपुर-मोकामा राजमार्ग पर एक एसयूवी गाड़ी ने एक कंटेनर ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी और फिर एक कार से टकरा गई। इस घटना में एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसा शनिवार रात 11 बजे हुआ, जो संभवतः घने कोहरे के कारण हुआ क्योंकि कोहरे की वजह से दृश्यता कम हो गई थी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अनुपम कुमार और उनकी बेटी आस्था रानी के रूप में हुई है जो भागलपुर निवासी थे।

अथमलगोला के थाना प्रभारी (एसएचओ) राहुल कुमार सिंह ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘घने कोहरे के बीच एक एसयूवी ने पीछे से एक कंटेनर ट्रक को टक्कर मार दी। इसके तुरंत बाद एक और कार एसयूवी से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एसयूवी में सवार दो लोगों, एक पिता और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।’’

 ⁠

एसएचओ ने बताया, ‘‘अस्पताल में चिकित्सकों ने पिता और बेटी को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है। पिता और पुत्री के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।’’

उन्होंने कहा कि बख्तियारपुर-मोकामा चार लेन वाले राजमार्ग पर यातायात अब सामान्य है।

भाषा सुरभि वैभव

वैभव


लेखक के बारे में