Fines for Spitting on Streets. Image Source- IBC24
पटना। Fines for Spitting on Streets राजधानी पटना में अब खुले में पान-गुटखा खाकर थूकना लोगों को भारी पड़ सकता है। शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने के लिए पटना नगर निगम ने सख्त कदम उठाते हुए खुले में थूकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। खुले में थूकते हुए पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति से 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा, साथ ही उसकी तस्वीर वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले (VMD) स्क्रीन पर भी प्रदर्शित की जाएगी। नगर निगम ने ऐसे लोगों को ‘नगर शत्रु’ की श्रेणी में रखने का फैसला किया है। इस पहल का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाना और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी पर रोक लगाना है।
Fines for Spitting on Streets शहर में लगे करीब 3300 सीसीटीवी कैमरों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से जोड़ा गया है। इन कैमरों की मदद से खुले में थूकने वालों की पहचान की जाएगी। ICCC को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे लोगों की तस्वीरें VMD स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएं। इसके साथ ही खुले में पेशाब करने वालों पर भी जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम की टीम को मौके पर ही कार्रवाई के लिए सतर्क रहने को कहा गया है।
नगर आयुक्त यशपाल मीणा के निर्देश पर यह अभियान तेज किया गया है। पान और गुटखा खाकर थूकने से शहर की सुंदरता और स्वच्छता पर बुरा असर पड़ रहा है। चौक-चौराहों, फ्लाइओवरों और सड़कों के किनारे कई स्थानों पर रेड स्पॉट बन गए हैं। इन्हें खत्म करने के लिए निगम ने यह सख्त कदम उठाया है। मल्टी मॉडल हब से पटना जंक्शन को जोड़ने वाली भूमिगत सब-वे में अब तक खुले में थूकने के मामलों में लगभग 250 लोगों से जुर्माना वसूला जा चुका है। दिसंबर माह में सबसे अधिक कार्रवाई की गई, जिसमें करीब 156 लोगों को थूकते हुए पकड़ा गया। इस सब-वे क्षेत्र में थूकने पर एक हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा रहा है।
पटना नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों को गंदा करता दिखाई दे, तो इसकी सूचना नगर निगम के टोल फ्री नंबर 155304 पर देने की अपील की गई है। निगम का मानना है कि यदि लोग सार्वजनिक स्थानों पर थूकना बंद कर दें, तो न केवल स्वच्छता रैंकिंग में सुधार होगा, बल्कि पटना शहर की सुंदरता भी और निखरेगी।