पटना, आठ अगस्त (भाषा) पटना विश्वविद्यालय के अलग-अलग छात्रावासों में रहने वाले छात्रों के दो समूहों के बीच बृहस्पतिवार को गोलीबारी हुई जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन इसके कारण अन्य छात्रों के बीच दहशत व्याप्त रही।
पटना पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘सैदपुर छात्रावास में रहने वाले छात्रों द्वारा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बी एन कॉलेज छात्रावास पहुंचकर गोलीबारी किये जाने की सूचना मिलने पर पीरबहोर थाने की पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची और मामले की छानबीन की। घटनास्थल से पुलिस ने चार कारतूस भी बरामद किए गए।’
बी एन कॉलेज छात्रावास के छात्रों ने पुलिसकर्मियों को बताया कि दोनों छात्रावासों के छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद सैदपुर छात्रावास के छात्रों ने यहां आकर गोलीबारी की ।
पुलिस ने बताया कि बी एन कॉलेज के छात्रावास के छात्रों द्वारा घटनास्थल से बरामद चार खोखे भी पुलिस के हवाले किए गए हैं।
बयान में कहा गया है कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के मद्देनजर इलाके में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तनाती की गई है ।
भाषा अनवर सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
प्रशांत किशोर ने ‘जन सुराज पार्टी’ के नाम से अपना…
15 hours agoखबर बिहार किशोर पार्टी
15 hours agoखबर बिहार हेलीकॉप्टर
16 hours ago