बिहार में कोरोना संक्रमित पांच लोगों की मौत, 3526 नए मामले सामने आये
बिहार में कोरोना संक्रमित पांच लोगों की मौत, 3526 नए मामले सामने आये
पटना, 17 जनवरी (भाषा) बिहार में कोरोना संक्रमित पांच और मरीजों की मौत हो गयी जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3526 नये मामले सामने आये । स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग से सोमवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में जिन पांच और लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हुई है उनमें गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्वी चंपारण एवं समस्तीपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3526 नये मामले सामने आये हैं जिनमें से सबसे अधिक 1035 मामले पटना में आए हैं।
इसमें कहा गया है कि बिहार में वर्तमान में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 33122 है।
भाषा अनवर
रंजन
रंजन

Facebook



