Former Bihar Congress President Anil Sharma left the party

Lok Sabha Election 2024 : पप्पू यादव के कांग्रेस में आने से नाराज हुए पूर्व पीसीसी चीफ, दे दिया पार्टी से इस्तीफा, सीनियर लीडर्स पर लगाए ये गंभीर आरोप

पप्पू यादव के कांग्रेस में आने से नाराज हुए पूर्व पीसीसी चीफः Former Bihar Congress President Anil Sharma left the party

Edited By :   Modified Date:  March 31, 2024 / 08:14 PM IST, Published Date : March 31, 2024/7:28 pm IST

पटनाः Lok Sabha Election 2024  लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में कांग्रेस को एक बड़ा झटका देते हुए पार्टी की राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने रविवार को पार्टी छोड़ दी और दावा किया कि उसने (पार्टी) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ ‘‘विनाशकारी’’ साझेदारी की है। शर्मा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी छोड़ने की घोषणा की और विवादास्पद पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को हाल में ‘बहुत धूमधाम से’ पार्टी में शामिल किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा,‘‘ आज पार्टी नेतृत्व दिल्ली में रैली करने में व्यस्त हैं और वह लोकतंत्र को बचाने की जरूरत की बात कर रहे हैं। दुखद है पर कांग्रेस में ही कोई लोकतंत्र नहीं बचा है और हमारे निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से या उनके करीबी के सी वेणुगोपाल से विचार विमर्श किए बना कोई कदम नहीं उठा सकते।’’

Read More : GT vs SRH Highlights : मोहित और मिलर ने दिखाया जलवा, गुजरात की हैदराबाद पर लगातार तीसरी जीत, इतने रनों से दी पटखनी 

Lok Sabha Election 2024  लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, ‘‘ जब मैं पार्टी की राज्य इकाई का अध्यक्ष था तब भी राजद के साथ गठबंधन करने के विरोध में था,जो हमारी कीमत पर फली-फूली। लोगों की नजरों में हम लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के जंगल राज को समर्थन देने के दोषी हैं।’’ शर्मा ने कहा कि रही सही कसर पप्पू यादव को पार्टी में शामिल करने से पूरी हो गई।

शर्मा ने कहा,‘‘ उसका वस्तुत: राष्ट्रीय मुख्यालय में स्वागत किया गया। पार्टी इस बात से नाराज है कि लालू ने यादव को टिकट देने की उसकी कोशिश को नाकाम कर दिया है। इसके बजाय उसे कई बेहतर उम्मीदवारों के बारे में सोचना चाहिए था, जिन्हें मौका नहीं मिल रहा है क्योंकि कांग्रेस नेतृत्व दबंग सहयोगी के सामने अपनी बात नहीं रख पाती।’’ इस बीच राज्य कांग्रेस मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने एक बयान जारी कर शर्मा पर ‘‘कायरतापूर्ण पलायन’’ करने और ‘‘नरेन्द्र मोदी के चरणों में गिरने का बहाना’’ खोजने की का आरोप लगाया।

Read More : Bemetara Mata Siddhi Mandir: इस मंदिर में 60 साल से चली आ रही है बलि की परंपरा, माता सिद्धि करती हैं भक्तों की हर मनोकामना पूरी… 

एक दशक में पार्टी छोड़ने वाले चौथे कांग्रेस अध्यक्ष

शर्मा लगभग एक दशक में पार्टी छोड़ने वाले बिहार कांग्रेस के चौथे पूर्व अध्यक्ष बन गए हैं। इससे पहले अशोक चौधरी ने पार्टी छोड़ी थी और 2018 में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल हो गए थे। इससे पहले, 2015 में, राम जतन सिन्हा ने कांग्रेस छोड़ दी थी। उससे एक साल पहले महबूब अली कैसर दिवंगत राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा)में शामिल हो गए थे।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp