बिहार के भागलपुर में फलस्तीन के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

बिहार के भागलपुर में फलस्तीन के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

बिहार के भागलपुर में फलस्तीन के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
Modified Date: September 9, 2025 / 01:01 am IST
Published Date: September 9, 2025 1:01 am IST

भागलपुर, आठ सितंबर (भाषा) बिहार के भागलपुर जिले में एक स्थानीय रेलवे स्टेशन पर फलस्तीन के समर्थन में नारे लगाने और एक विदेशी देश का झंडा लहराने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राजकीय रेलवे पुलिस-भागलपुर के प्रभारी उमेश प्रसाद ने बताया कि 19 से 20 साल की उम्र के आरोपियों को भागलपुर के चमेलीचक इलाके से गिरफ्तार किया गया, जो हबीबपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

प्रसाद ने कहा, ‘‘गिरफ्तार किए गए लोगों का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था। जांच शुरू की गई और तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया गया।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों ने किसी भी संगठित समूह का हिस्सा होने से इनकार किया और दावा किया कि वे केवल मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया पर अपना वीडियो साझा करना चाहते थे।’’

हालांकि मामले में आगे की जांच जारी है।

भाषा

सुरभि संतोष

संतोष


लेखक के बारे में