Rohini Acharya Video: लालू परिवार में भारी बवाल! बेटी रोहिणी ने कहा सवाल पूछने पर गाली…चप्पल उठाकर मारा जाएगा, मुझे घर से निकाला
Rohini Acharya Video: लालू यादव के आवास से बाहर निकलते हुए रोहिणी ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए भाई तेजस्वी, पार्टी के रणनीतिकार संजय समेत अन्य पर निशाना साधा। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ''मेरा कोई परिवार नहीं है
Rohini Acharya Video, image source: ANI
- भाई तेजस्वी, पार्टी के रणनीतिकार संजय, रमीज पर निशाना
- परिवार से नाता तोड़ने के साथ राजनीति छोड़ने का ऐलान
- पत्रकारों से कहा, ''मेरा कोई परिवार नहीं
- संजय, रमीज का नाम लेने पर आपको गाली दी जाएगी
पटना: Rohini Acharya Video, आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि “मेरा कोई परिवार नहीं है। संजय, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछिए। ये वही लोग हैं जिन्होंने मुझे परिवार से निकाल दिया क्योंकि वे ज़िम्मेदारी नहीं लेना चाहते… पूरा देश पूछ रहा है कि पार्टी इस स्थिति में क्यों पहुंच गई…” रोहिणी ने कहा सवाल पूछने पर, संजय, रमीज का नाम लेने पर आपको गाली दी जाएगी, चप्पल उठाकर मारा जाएगा और आपको बदनाम किया जाएगा।
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन की करारी हार होने के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में भारी बवाल मच गया है। राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान करने के बाद लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने शनिवार को एक बार फिर से हमला बोला है।
भाई तेजस्वी, पार्टी के रणनीतिकार संजय, रमीज पर निशाना
Rohini Acharya Video, लालू यादव के आवास से बाहर निकलते हुए रोहिणी ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए भाई तेजस्वी, पार्टी के रणनीतिकार संजय समेत अन्य पर निशाना साधा। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ”मेरा कोई परिवार नहीं है, यह जाकर आप तेजस्वी, संजय और रमीज से जाकर पूछिए, वे ही लोग हमें परिवार से निकाले हैं, क्योंकि उन्हें जिम्मेदारी लेनी नहीं है। पूरी दुनिया बोल रही है जो चाणक्य बनेगा, उसी से सवाल पूछेंगे। कार्यकर्ता चाणक्य से सवाल कर रही है कि पार्टी का यह हाल क्यों हुआ। जब संजय, रमीज का नाम लेंगे तो घर से निकाल दिया जाएगा, बदनाम किया जाएगा और आपके ऊपर चप्पल उठाकर मारा जाएगा।”
Patna, Bihar: RJD chief Lalu Yadav’s daughter Rohini Acharya says, “I have no family. Ask Sanjay, Rameez, and Tejashwi Yadav. They are the ones who removed me from the family because they don’t want to take responsibility… The entire country is asking why the party has reached… pic.twitter.com/HL57mK0u0j
— IANS (@ians_india) November 15, 2025
परिवार से नाता तोड़ने के साथ राजनीति छोड़ने का ऐलान
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को किडनी दान करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार से नाता तोड़ने के साथ राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है। आचार्य सिंगापुर में रहती हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में सारण सीट पर चुनाव लड़ी थीं, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के हाथों उन्हें हार मिली थी।
रोहिणी आचार्य ने आज एक चौंकाने वाले सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था। मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।”
तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया था
रोहिणी की सोशल मीडिया पोस्ट लालू प्रसाद यादव के राजद परिवार में कथित मतभेदों की ओर इशारा करती है। इसी साल 25 मई को लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को एक महिला को लेकर उठे विवाद के बाद पार्टी और परिवार दोनों से निकाल दिया था। इस कार्रवाई के लिए तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के करीबी संजय यादव को जिम्मेदार ठहराया था। बाद में तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई और चुनाव लड़ा, हालांकि महुआ विधानसभा क्षेत्र से लगभग 50 हजार वोटों से हार गए।
इन्हे भी पढ़ें:
- Bihar Election: इन 2 नेताओं को ‘बड़ा आदमी’ बनाएंगे अमित शाह, निभाएंगे चुनावी वादा, जानें कौन हैं ये दो चेहरे
- Raipur News: इस कांग्रेस नेता ने खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, BJP विधायक ने कहा दशकों तक जनता का खून चूसा अब नौटंकी कर रहे
- Bhatapara News: भाटापारा में हिंदू संगठनों के साथ आया मुस्लिम समाज, थाने पहुंचकर पुलिस से की ये मांग
- Raipur News: 7 तारीख को रायपुर पुलिस अधिकारियों के घर में घुसेंगे! धमकी भरा वीडियो जारी करने के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर FIR दर्ज

Facebook



