बाजपेयी की राजधर्म वाली टिप्पणी मुझे याद है : तेजस्वी |

बाजपेयी की राजधर्म वाली टिप्पणी मुझे याद है : तेजस्वी

बाजपेयी की राजधर्म वाली टिप्पणी मुझे याद है : तेजस्वी

:   Modified Date:  May 5, 2024 / 06:03 PM IST, Published Date : May 5, 2024/6:03 pm IST

दरभंगा, पांच मई (भाषा) राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर गोधरा कांड के दोषियों को बचाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आरोप के एक दिन बाद राजद प्रमुख के बेटे तेजस्वी यादव ने रविवार को गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा की पृष्ठभूमि में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रसिद्ध ‘राज धर्म’ टिप्पणी को याद किया।

दरभंगा की एक रैली में मोदी के भाषण संबंधी सवालों का तेजस्वी जवाब दे रहे थे, जहां प्रधानमंत्री ने राजद अध्यक्ष पर दो दशक पुराने गोधरा ट्रेन अग्निकांड में दोषियों को ‘बचाने’ की कोशिश करने और ‘कार सेवकों पर दोष मढ़ने’ का आरोप लगाया था।

तेजस्वी ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से बातचीत में कहा, ‘‘वह (प्रधानमंत्री) जो चाहें कह सकते हैं। लेकिन मुझे याद है कि उस समय अटल जी ने क्या कहा था। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल (बिहारी बाजपेयी) जी एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे… उस वक्त मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, प्रधानमंत्री वाजपेयी ने गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों के दौरान उन्हें ‘राज धर्म’ का पालन करने की सलाह दी थी।’’

मोदी के इस आरोप पर कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन और राजद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के आरक्षण को ‘चुराकर’ मुसलमानों को देने की कोशिश कर रहे हैं, यादव ने कहा, ‘‘ये सब आधारहीन तथ्य हैं और वस्तविकता से कोसों दूर हैं। सरकारी संस्थानों एवं शाखाओं का निजीकरण कर सत्तारूढ़ राजग ने ही अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अन्य वर्गों का आरक्षण समाप्त करने का निर्णय लिया है।’’

प्रधानमंत्री ने प्रसाद पर बिहार में मुसलमानों को आरक्षण देने और 2007 में केंद्र सरकार में रेल मंत्री के रूप में काम करते हुए इसकी वकालत करने का आरोप लगाया था, इस पर तेजस्वी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को लोगों से जुड़े मुद्दों पर बात करनी चाहिए। लोगों ने भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को करारा जवाब देने का फैसला किया है और उन्हें इस चुनाव में अपमानजनक हार का सामना करना पड़ेगा।’’

तेजस्वी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कर्नाटक सेक्स स्कैंडल पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? आरोपी कर्नाटक में कई महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार में शामिल है। वे (भाजपा) बलात्कारियों को बचाने और उन्हें भगाने में मदद करने में अधिक रुचि रखते हैं।’’

उन्होंने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी हमले की निंदा की, जिसमें भारतीय वायु सेना के एक जवान की मौत हो गयी थी और चार अन्य घायल हो गए।

राजद नेता ने कहा, ‘‘हम इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और आतंकवाद के खिलाफ देश के साथ खड़े हैं। प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर योद्धा के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।’’

भाषा रंजन नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)