सरकार बनी तो बिहार के एक भी घर में नहीं रहेगा बेरोजगार: तेजस्वी यादव

सरकार बनी तो बिहार के एक भी घर में नहीं रहेगा बेरोजगार: तेजस्वी यादव

सरकार बनी तो बिहार के एक भी घर में नहीं रहेगा बेरोजगार: तेजस्वी यादव
Modified Date: October 8, 2025 / 07:51 pm IST
Published Date: October 8, 2025 7:51 pm IST

भागलपुर, आठ अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को दावा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में एक भी घर में बेरोजगार नहीं रहेगा।

तेजस्वी ने भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बिहार की जनता बदलाव चाहती है। इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी और बेरोजगारी एवं पलायन से मुक्ति मिलेगी।’’

राजद नेता झारखंड के उद्योग मंत्री संजय यादव के पुत्र रजनीश यादव के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2020 में भी उन्होंने पहली चुनावी सभा कहलगांव से ही शुरू की थी और इस बार भी यहीं से शुरुआत कर रहे हैं, जिसका सकारात्मक परिणाम अवश्य दिखाई देगा।

 ⁠

राजद नेता ने कहा, ‘‘बिहार में बदलाव की जरूरत है। जनता हमें एक मौका दे। जो काम 20 साल में नहीं हुआ, उसे हम 20 महीने में कर दिखाएंगे। हमारी सरकार बनी तो बिहार के एक भी घर में बेरोजगार नहीं रहेगा।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 11 साल से मोदी प्रधानमंत्री और 20 साल से नीतीश मुख्यमंत्री हैं, लेकिन न बेरोजगारी घटी, न पलायन रुका, उल्टे महंगाई बढ़ गई और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया।

राजद नेता ने कहा,‘‘ थाना, प्रखंड या अन्य सरकारी कार्यालयों में बिना घूस के कोई काम नहीं होता। नीतीश कुमार की शराबबंदी नीति पूरी तरह फेल हो चुकी है और अब तो शराब की होम डिलीवरी तक होने लगी है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि शराबबंदी का खामियाजा गरीब और पिछड़े वर्ग के लोग भुगत रहे हैं जिन्हें जेल जाना पड़ता है।

तेजस्वी ने कहा कि भागलपुर के 70,000 करोड़ रुपए के सृजन घोटाले के लिए भी नीतीश सरकार जिम्मेदार है।

उन्होंने मीडिया पर भी पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि लालू यादव के शासनकाल में कोई भी घटना पहले पन्ने पर छपती थी, लेकिन आज बड़ी से बड़ी घटना को जगह नहीं मिलती क्योंकि मीडिया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हाथों बिक चुका है।

उन्होंने कहा, ‘‘14 नवंबर को हमारी सरकार बनेगी और जनवरी से महिलाओं के खाते में हर माह 2,500 रुपए यानी सालाना 30,000 रुपए भेजे जाएंगे ताकि वे स्वावलंबी बन सकें।’’

उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार में 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह वोट लेते हैं बिहार से और फैक्टरी लगाते हैं गुजरात में।

तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार में ‘‘पढ़ाई, दवाई, कार्रवाई और सिंचाई’’ सब कुछ सुचारू होगा और बिहार को एक ‘‘बदलाव करने वाला’’ मुख्यमंत्री मिलेगा।

भाषा कैलाश

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में