IPS Transfer Order: पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ी सर्जरी, एक साथ बदले गए 14 जिलों के एसपी, डीआईजी रैंक के भी कई अफसरों का तबादला

पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ी सर्जरी, एक साथ बदले गए 14 जिलों के एसपी, IPS Transfer Order: Govt Change Many District Police Superintendent

IPS Transfer Order: पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ी सर्जरी, एक साथ बदले गए 14 जिलों के एसपी, डीआईजी रैंक के भी कई अफसरों का तबादला

IPS Transfer Order. Image Source- IBC24

Modified Date: January 10, 2026 / 04:43 pm IST
Published Date: January 10, 2026 4:26 pm IST

पटना। IPS Transfer Order: बिहार पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य के 14 जिलों में एसएसपी और एसपी बदले गए हैं। इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से लेकर एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर तक अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

पुलिस मुख्यालय में विशेष शाखा के एडीजी रहे सुनील कुमार को अब मुख्यालय का नया एडीजी बनाया गया है। वहीं, अब तक इस पद पर कार्यरत कुंदन कृष्णन को पदोन्नति देते हुए एसटीएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। उन्हें विशेष शाखा के डीजी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। प्रशिक्षण प्रभाग की डीजी रहीं प्रीता वर्मा को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम का डीजी सह अध्यक्ष बनाया गया है। IPS Transfer Order: बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में तैनात एडीजी आर. मलर विली को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। राजधानी पटना में भी अहम पदों पर नए अधिकारी आए हैं। आनंद कुमार को पटना का विधि-व्यवस्था डीआईजी और सुशांत कुमार सरोज को ट्रैफिक डीआईजी बनाया गया है। डॉ. इनामूल हक मेंगनू को रेल डीआईजी, अनंत कुमार राय को रेल एसपी और सागर कुमार को ट्रैफिक एसपी की जिम्मेदारी दी गई है।

 ⁠

इन जिलों में नए एसएसपी/एसपी

  • संतोष कुमार – किशनगंज एसपी
  • कांतेश कुमार मिश्रामुजफ्फरपुर एसएसपी
  • जितेंद्र कुमार – अररिया एसपी
  • विनय तिवारी – गोपालगंज एसपी
  • सुशील कुमार – गयाजी, एसएसपी
  • प्रमोद कुमार यादव- भागलपुर एसएसपी
  • विनीत कुमार – सारण एसएसपी
  • पूरन कुमार झासिवान एसपी
  • नवजोत सिमीअरवल एसपी
  • रामानंद कौशल – बगहा एसपी
  • अवधेश दीक्षित – लखीसराय एसपी
  • शुभांक मिश्राशिवहर एसपी
  • अपराजित – जहानाबाद एसपी
  • विक्रम सिहागवैशाली एसपी

तीन शहरों में नए सिटी एसपी

  • कोटा किरण कुमार – गयाजी सिटी एसपी
  • मो. मोहिबुल्लाह अंसारी – मुजफ्फरपुर सिटी एसपी
  • शैलेन्द्र सिंह – भागलपुर सिटी एसपी

27 डीआइजी की भी बदली जिम्मेदारी

  • कुमार आशीष – सहरसा डीआइजी
  • आनंद कुमार – पटना (विधि-व्यवस्था) डीआइजी
  • मनोज कुमार तिवारी – दरभंगा डीआईजी
  • सुशांत कुमार सरोज – ट्रैफिक डीआईजी, पटना
  • शैलेश कुमार सिन्हाबेगूसराय डीआईजी
  • तौहीद परवेज – आधुनिकीकरण डीआईजी, पटना
  • प्रमोद कुमार यादव – एससीआरबी डीआईजी, पटना
  • आशीष भारती – मद्यनिषेध एवं एएनटीएफ डीआईजी
  • स्वप्ना गौतम मेश्रामएससीआरबी डीआईजी
  • अवकाश कुमार – साइबर अपराध एवं सुरक्षा इकाई डीआईजी
  • रवि रंजन कुमार – पुलिस कल्याण डीआईजी
  • दीपक रंजन- बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर डीआईजी
  • इनामूल हक मेंगनू – रेल डीआईजी, पटना
  • आमिर जावेदसीआइडी कमजोर वर्ग, डीआईजी
  • अशोक कुमार सिंह – बिहार मानवाधिकार आयोग, डीआईजी
  • संजय कुमार सिंह – एसटीएफ डीआईजी, पटना
  • राजीव रंजन- 1 – प्रोविजनिंग डीआईजी, पटना
  • राकेश कुमार सिन्हा – निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, डीआईजी
  • अजय कुमार पांडेय – निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना
  • नीरज कुमार सिंह – एसटीएफ डीआईजी, पटना
  • सुशांत कुमार सरोज – यातायात डीआईजी, पटना
  • राजीव रंजन 2 – मानवाधिकार, डीआईजी, पटना
  • रमण कुमार चौधरी – प्रशिक्षण डीआईजी, पटना
  • सत्यनारायण कुमार – बीसैप, मुजफ्फरपुर
  • रमाशंकर राय – ईआरएसएस, पटना
  • सुशील कुमार – विधिक मामले एवं नियम
  • दिलनवाज अहमद – बीसैप-14, पटना

इन आइपीएस की भी बदली जिम्मेदारी

  • पुष्कर आनंद – समादेष्टा, बीसैप-8 एवं 19, बेगूसराय
  • आदित्य कुमार – एसपी (ई) सीआइडी, पटना
  • हृदय कांत – एसपी आतंकवाद निरोधक दस्ता
  • विद्या सागर – जमालपुर रेल एसपी
  • अनंत कुमार राय – रेल एसपी, पटना
  • मनीष कुमार – एसपी (बी) विशेष शाखा
  • ललित मोहन शर्मा – समादेष्टा, बीसैप-एक, पटना
  • सागर कुमार- ट्रैफिक एसपी, पटना
  • वैभव शर्मा – साइबर अनुसंधान एसपी, पटना
  • आलोक – पुलिस अधीक्षक (डी) सीआईडी
  • अजय कुमार – समादेष्टा, बीसैप-5, पटना
  • अंजनी कुमार- एसपी एसटीएफ, पटना
  • रविश कुमार – समादेष्टा, बीसैप-13, दरभंगा
  • संकेत कुमार – एसडीपीओ तारापुर
  • दिव्यांजली – एसडीपीओ-2, विधि-व्यवस्था, पटना
  • साक्षी कुमारी – एसडीपीओगोगरी, खगडि़या
  • राजेश कुमार-1 – समादेष्टा, एसडीआरएफ, पटना

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।