Bhilai Temple Theft: पहले भगवान के सामने झुकाया सिर, फिर मंदिर में ही महिला ने कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत, आप भी देखें वायरल वीडियो
भिलाई के गणेश मंदिर में एक महिला ने चोरी की और चोरी के बाद भगवान के सामने माथा टेककर प्रणाम किया। यह पूरी घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला की तलाश जारी है।
Bhilai Temple Theft/ Image Source : IBC24
- भिलाई के गणेश मंदिर में महिला ने चोरी करते हुए भगवान के सामने माथा टेका।
- चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
- पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और महिला की तलाश कर रही है।
भिलाई : चोर भी अब ईमानदारी से चोरी करते नजर आ रहे हैं। चोरी के बाद बकायदा भगवान का शुक्रिया अदा करते भी नजर आ रहे हैं। Bhilai News Today छत्तीसगढ़ के भिलाई से आज ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर अब तेज़ी से वायरल हो रहा है। यहां एक महिला ने पहले भगवान के दर्शन किए और फिर बकायदा भगवान के दरबार में ही चोरी करने लगी। यह घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई Temple Theft CCTV। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और महिला की तलाश की जा रही है।
चोरी के बाद भगवान के सामने टेका माथा
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना भिलाई के पास मछली मार्केट के पास गणेश मंदिर की है (Chhattisgarh temple news)। वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर के दरवाजे के बाहर एक पुरुष खड़ा है। इसी बीच एक woman theft viral video महिला मंदिर के अंदर आई। उसने पहले भगवान के दर्शन किए और उसके बाद मंदिर में रखे जितने भी बर्तन और अन्य सामान थे, वह एक-एक करके अपने झोले में डालती चली गई। भगवान के पास से सारे सामान अपने झोले में डालने के बाद उसने बकायदा भगवान की देहरी में माथा टेककर प्रणाम किया और फिर वहां से रफू चक्कर हो गई।
latest Bhilai news यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और महिला की तलाश की जा रही है।

Facebook


