Video: परीक्षा देने गए छात्रों को पुलिस ने बंदूक लोड कर डराया, जमकर वायरल हो रहा धक्कामुक्की का वीडियो
bihar police gun loading video viral: छात्रों के धक्कामुक्की करने पर पुलिस के एक जवान ने बंदूक लोड करके डराया। अब इस घटना पर सवाल उठ रहे हैं कि बिहार में अब क्या छात्रों के ऊपर बंदूक लोड करके डराया जाएगा ?
Bihar police gun loading video viral: खगड़िया। बिहार के खगड़िया में परीक्षा के दौरान छात्रों के लेट होने पर उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया गया। छात्रों के धक्कामुक्की करने पर पुलिस के एक जवान ने बंदूक लोड करके डराया। अब इस घटना पर सवाल उठ रहे हैं कि बिहार में अब क्या छात्रों के ऊपर बंदूक लोड करके डराया जाएगा ?
read more: आगरा में न्यायाधीश के अवकाश पर होने के चलते जामा मस्जिद मामले पर सुनवाई टली
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि छात्रों के धक्कामुक्की करने पर बंदूकधारी पुलिस कर्मी आनन फानन में बंदूक लोड करता है। इसे देखकर डर से छात्र बाहर की तरफ भाग जाते हैं, लेकिन जैसे ही फिर गेट बंद किया जाने लगा छात्रों ने हिम्मत दिखाते हुए गेट को धक्का देकर खोल दिया।
read more: प्रशासनिक घोटालों को लेकर उद्धव ठाकरे ने बीएमसी आयुक्त चहल पर साधा निशाना
इस वीडियो को एक्स पर नरगिस बानों नाम के यूजर ने शेयर किया है।
बिहार के खगड़िया में परीक्षा के दौरान छात्रों के लेट होने पर उन्हें अंदर नही घुसने दिया , छात्रों के धक्कामुक्की करने पर पुलिस के जवान ने बंदूक लोड करके डराया ,
अब क्या छात्रों के ऊपर बंदूक लोड करके डराया जाएगा बिहार में ? pic.twitter.com/dxIXGZB1Za
— Nargis Bano (@NargisBano70) February 2, 2024

Facebook



