Bihar accident news, Labourer dies after part

बड़ा हादसा: निर्माणाधीन पुल का हिस्सा भरभराकर गिरा, एक की मौत, CM ने जताया दुख

Bihar accident news : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वेना थाना क्षेत्र के भागन बीघा इलाके में हुई इस घटना...

बड़ा हादसा: निर्माणाधीन पुल का हिस्सा भरभराकर गिरा, एक की मौत, CM ने जताया दुख
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: November 19, 2022 9:39 am IST

नालंदा (बिहार) Bihar Hindi news : बिहार के नालंदा जिले में एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वेना थाना क्षेत्र के भागन बीघा इलाके में हुई इस घटना में जनहानि पर दुख जताया।

यह भी पढ़ें:  Weather Update: मौसम का अचानक बदला मिजाज, कई जिलों में भारी ठंड की चेतावनी जारी

Bihar Hindi news :  कुमार ने संबंधित अधिकारियों को मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से वित्तीय सहायता प्रदान करने और घायल व्यक्ति के लिए उचित चिकित्सा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कुमार ने पटना में कहा, ‘‘हादसे से दुखी हूं। शोकसंतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना।’’

यह भी पढ़ें: किसानों की बल्ले-बल्ले.. सरकार ने खाते में जमा किए 1777.59 करोड़ रुपये

वेना थाने के प्रभारी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘प्रारंभिक सूचना के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब निर्माणाधीन पुल की सामग्री को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा था। इस प्रक्रिया के दौरान, वहां काम कर रहे मजदूरों पर ढांचे का एक हिस्सा गिर गया। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे को चोटें आईं।’’ उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

और भी है बड़ी खबरें…

लेखक के बारे में