लालू ने बिहार के मतदाताओं से सरकार बदलने की अपील की; कहा : रोटी को पलटना जरूरी, वरना जल जाएगी

लालू ने बिहार के मतदाताओं से सरकार बदलने की अपील की; कहा : रोटी को पलटना जरूरी, वरना जल जाएगी

लालू ने बिहार के मतदाताओं से सरकार बदलने की अपील की; कहा : रोटी को पलटना जरूरी, वरना जल जाएगी
Modified Date: November 6, 2025 / 03:11 pm IST
Published Date: November 6, 2025 3:11 pm IST

पटना, छह नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बिहार में सरकार बदलने की अपील करते हुए कहा कि जैसे तवे पर रोटी को पलटते रहना जरूरी होता है, वरना वह जल जाती है, ठीक उसी तरह शासन में भी परिवर्तन आवश्यक है।

राजद प्रमुख ने अपनी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा पुत्र और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के साथ मतदान किया।

मतदान के बाद लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “रोटी को तवे पर पलटना जरूरी होता है, नहीं तो वह जल जाती है। 20 साल बहुत हो गए! अब नए बिहार के निर्माण के लिए तेजस्वी की सरकार जरूरी है।”

 ⁠

लालू प्रसाद का यह वक्तव्य बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दिन आया, जिसमें उन्होंने जनता से नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार को बदलने की अपील की।

भाषा कैलाश मनीषा अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में