लालू प्रसाद ने गयाजी में पिंडदान किया

लालू प्रसाद ने गयाजी में पिंडदान किया

  •  
  • Publish Date - September 9, 2025 / 04:13 PM IST,
    Updated On - September 9, 2025 / 04:13 PM IST

गयाजी, नौ सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को अपने पितरों के मोक्ष के लिए गयाजी स्थित प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में पिंडदान किया।

इस अवसर पर प्रसाद के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्वी यादव और पुत्रवधू राजश्री भी मौजूद थीं। प्रसाद सुबह एक व्हीलचेयर पर विष्णुपद मंदिर पहुंचे और विधिवत अनुष्ठान किया।

छह सितंबर से आरंभ हुए पितृपक्ष के दौरान गयाजी में पिंडदान और पितृ पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और पितरों को जन्म-मृत्यु के चक्र से छुटकारा मिल जाता है।

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘मेरे पिता ने अपने पितरों के मोक्ष के लिए पिंडदान किया। यह पहली बार है जब पूरा परिवार एकसाथ मंदिर पहुंचा। हमने बिहार की प्रगति और समृद्धि के लिए भी प्रार्थना की।’’

इस मौके पर सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) ने लालू प्रसाद को निशाने पर लिया।

जद (यू) प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ‘‘यह अच्छी बात है कि लालू प्रसाद ने गयाजी में पिंडदान किया, लेकिन उन्हें अपने राजनीतिक पापों का भी प्रायश्चित करना चाहिए। उनका शासनकाल भ्रष्टाचार, आतंक और अराजकता के लिए याद किया जाता है।’’

भाषा कैलाश

अमित

अमित