bijapur naxali encounter/ image source: IBC24
Bijapur Naxali Encounter News: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कुछ दिनों पहले सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान दो जवान घायल हो गए। घटना के बाद दोनों जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया, जहाँ उनका उपचार राजधानी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
Bijapur Naxali Encounter News: आज छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा घायल जवानों का हाल जानने तुरंत अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से उपचार की जानकारी ली और घायल जवानों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। डिप्टी सीएम ने जवानों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनके उपचार और परिवार की हर जरूरत का पूरा ध्यान रखेगी।
Bijapur Naxali Encounter News: अस्पताल प्रशासन ने बताया कि दोनों जवानों की हालत अब स्थिर है और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है। वहीं, पुलिस और सुरक्षा बल मुठभेड़ वाले क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं, ताकि नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके।