Raipur Flyover News: रायपुर वासियों के लिए अच्छी खबर, राजधानी में ​बनेगा इतने किमी लंबा फ्लाई ओवर, ट्रैफिक से मिलेगी मुक्ती

Raipur Flyover News: रायपुर वासियों के लिए अच्छी खबर, राजधानी में ​बनेगा इतने किमी लंबा फ्लाई ओवर, ट्रैफिक से मिलेगी मुक्ति

  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 08:07 PM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 10:15 PM IST

Raipur Flyover News

रायपुर: Raipur Flyover News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर वासियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। रायपुर में फ्लाई ओवर को मंजूरी मिल गई है। शहर में बढ़ते ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने गौरव पथ पर फोर लेन फ्लाईओवर बनाने की मंजूरी दे दी है। यह फ्लाईओवर करीब 1.5 किमी लंबा होगा और इसके निर्माण के लिए 173 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

Raipur Flyover News जानें कहां से कहां तक बनेगा फ्लाईओवर

आपको बता दें कि नया फ्लाईओवर गुरु तेग बहादुर उद्यान से गुरु नानक चौक तक बनाया जाएगा। इसके शुरू होने के बाद शहर के सबसे व्यस्त रूटों में से एक पर जाम की समस्या काफी हद तक कम होने की उम्मीद है। वहीं घड़ी चौक से चढ़कर सीधे तेलीबांधा चौक पर उतरा जा सकेगा, जिससे रोजाना की आवाजाही और भी सुगम हो जाएगी।