बिहार में ‘लालटेन युग’ समाप्त, राजग को जनता का अपार समर्थन मिला: सम्राट
बिहार में ‘लालटेन युग’ समाप्त, राजग को जनता का अपार समर्थन मिला: सम्राट
पटना, नौ नवम्बर (भाषा) बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने रविवार को दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम वर्ष 2010 के चुनाव जैसा ऐतिहासिक होगा और राज्य की जनता ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को अपार समर्थन दिया है।
पटना स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि, “बिहार की जनता ने राजग के प्रति प्रेम और स्नेह की वर्षा की है।”
चौधरी ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में लगभग 100 सीटें राजग के खाते में आती दिख रही हैं, जबकि “लालू यादव के परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं जीत रहा है।”
उन्होंने विश्वास जताया कि दूसरे चरण में भी जनता उत्साहपूर्वक मतदान करेगी और “राजग को भारी बहुमत से विजयी बनाएगी।”
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा, “जब हम रैलियों में जाते थे, तब साफ दिखता था कि बिहार में ‘लालटेन युग’ समाप्त हो गया है। लोग कहते हैं कि अब न दुकान में लालटेन मिलती है, न घर में। मोदी जी और नीतीश जी के युग में पूरा राज्य एलईडी बल्ब से जगमगा रहा है।”
उप मुख्यमंत्री ने प्रचार अभियान के दौरान मिले “अभूतपूर्व जन समर्थन” के लिए जनता को धन्यवाद दिया।
भाषा कैलाश रंजन
रंजन

Facebook



